scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का IPL में खेलने का रास्ता साफ, CA का ये फैसला

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने वाले आईपीएल में भाग लेने के लिए अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है. 

Advertisement
X
Glenn Maxwell (PTI)
Glenn Maxwell (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे
  • यह टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से 2 दिन पहले ही खत्म होगा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने देश के शीर्ष खिलाड़ियों को अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने वाले आईपीएल में भाग लेने के लिए अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है. क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सीए ने खिलाड़ियों के लिए अगले महीने शुरू होने वाले आईपीएल में खेलने के लिए रास्ता साफ कर दिया है, जिसे भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण मई में स्थगित कर दिया गया था.

Advertisement

आईपीएल के बचे हुए 36 मैच 27 दिन के अंदर 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे. यह टूर्नामेंट टी20 विश्व कप शुरू होने से दो दिन पहले ही खत्म होगा. इस रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस टी20 त्रिकोणीय सीरीज की योजना बनाई गई थी, उसका टी20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के तौर पर फिर से प्रस्ताव किया जा सकता है.

सीए ने खिलाड़ियों को अनापत्ति पत्र तब दिया, जब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को स्थगित करने की पुष्टि की. यह सीरीज टी20 विश्व कप से पहले भारत में होनी थी.

वेस्टइंडीज के साथ एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज भी इन तीनों टीमों के लिए विश्व कप की तैयारियों का अहम हिस्सा होती और अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी इसकी मेजबानी के लिए स्थल हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

आईपीएल के इस साल के शुरुआती चरण में भाग लेने वाले डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ियों के अब इस लुभावनी टी20 लीग में वापसी की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement