scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया बना रहा ये प्लान- भारत से खेल सकता है 5 टेस्ट मैचों की सीरीज

आर्थिक नुकसान की भरपाई की कोशिश में जुटा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज को पांच में बदलने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X
विराट के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती (Reuters Photo)
विराट के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती (Reuters Photo)

Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की कोशिश में जुटा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) भारत के खिलाफ साल के आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज को पांच में बदलने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी20 त्रिकोणीय सीरीज से शुरू होगा और दिसंबर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज से खत्म होगा. इस बीच में टी20 विश्व कप है, जो 18 अक्टूबर से शुरू होगा. लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे लेकर अनिश्चितता की स्थिति है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रोबर्टस ने एएपी से कहा,‘अंतरराष्ट्रीय सत्र पर पड़े प्रभाव की बात करें, तो हमें लाखों डॉलर का नुकसान हुआ है. हम इसकी भरपाई के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम तमाम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘हमारे पास अभी समय है. भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान विभिन्न विकल्पों पर गौर किया जा रहा है. इस समय हम किसी संभावना से इनकार नहीं कर रहे .’

ये भी पढ़ें- गावस्कर का फॉर्मूला- भारत और ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप आयोजन की अदला-बदली करें

दर्शकों के बिना टी20 विश्व कप कराने पर भी विचार हो रहा है. उन्होंने कहा ,‘इससे भले ही आर्थिक फायदा नहीं होगा, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र के लिए यह जरूरी है. प्रसारण अधिकारों से मिलने वाला राजस्व आईसीसी और पूरे क्रिकेट जगत के लिए अहम है. हम टी20 विश्व कप कराने की पूरी कोशिश करेंगे.’

कोरोना महामारी के चलते खेल ठप हो चुके हैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 30 जून को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बाकी हिस्से के लिए अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को छुट्टी दे दी है.

Advertisement
Advertisement