scorecardresearch
 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज स्टार्क और हेजलवुड को वनडे सीरीज के लिए दिया आराम

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस महीने होने वाली एक दिवसीय सीरीज़ के लिए रेस्ट दे दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा श्रीलंका दौरे पर गेंदबाजी का काफी भार संभाला है और उन्हें अब आराम देने का समय है क्योंकि आगे लंबा सीजन है.

Advertisement
X
जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क
जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस महीने होने वाली एक दिवसीय सीरीज़ के लिए रेस्ट दे दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने मौजूदा श्रीलंका दौरे पर गेंदबाजी का काफी भार संभाला है और उन्हें अब आराम देने का समय है क्योंकि आगे लंबा सीजन है.

स्टार्क और हेजलवुड को मिला आराम

नेशनल चयनकर्ता रॉड मार्श ने कहा, 'मिचेल और जोश के लिए श्रीलंका का दौरा काफी बड़ा था. गेंदबाज़ी का उन पर काफी बोझ था. इस सीज़न हमें अभी 10 टेस्ट और खेलने हैं, इसीलिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज के लिए उन्हें आराम देना सही फैसला है. ये हमें कुछ नए टैलेंटड गेंदबाजों को टेस्ट करने का मौका भी देगा. हम तेज गेंदबाजों का अच्छा पूल तैयार करना चाहते हैं क्योंकि आजकल उनका चोट से बचना बेहद मुश्किल है.'

दौरा बीच छोड़कर घर लौटेंगे हेजलवुड
हेजलवुड श्रीलंका दौरे को बीच में छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे जबकि स्टार्क वनडे और दो टी20 मैच खेलेंगे. दक्षिण अफ्रीका टूर पर ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड के खिलाफ एक और मेजबान के खिलाफ वनडे मैच खेलेगा.

Advertisement
Advertisement