साल 2023 का समापन होने को है. साल 2023 में क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे. खासतौर पर भारतीय खिलाड़ियों के लिए 2023 काफी यादगार रहा. 2023 में सबसे ज्यादा विकेट और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय धुरंधर पहले स्थान पर रहे. शुभमन गिल ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन (2154) बनाए, वहीं रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक विकेट (66) चटकाए.
पैट कमिंस को सौंपी गई इस टीम की कप्तानी
अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2023 की टेस्ट XI चुनी है. इस इलेवन में उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया. इस इलेवन में भारत के दो खिलाड़ियों आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा को भी जगह दी गई है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार पैट कमिंस को इस स्पेशल टीम का कप्तान चुना गया है.
Our Test Team of the Year for 2023, as picked by @LouisDBCameron
Read his reasoning here: https://t.co/6GJfzc6BkA pic.twitter.com/oHqVATeSsy— cricket.com.au (@cricketcomau) December 31, 2023
बल्लेबाजी यूनिट की बात करें तो उस्मान ख्वाजा और दिमुथ करुणारत्ने को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना है. उस्मान ख्वाजा इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उस्मान ने 13 मैचों में 1210 रन बनाए और उनका बल्लेबाजी औसत 52.60 का रहा. वहीं करुणारत्ने ने 6 मैचों में 60.80 की औसत से 608 रन बनाए. न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन को तीसरे पोजीशन के लिए चुना गया है, जिन्होंने सात टेस्ट मैचों में 696 रन स्कोर किए.
जडेजा-अश्विन ने किया काफी शानदार प्रदर्शन
मध्यक्रम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो रूट और हैरी ब्रूक को जगह दी है. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर इस साल इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैचों में कुल 1488 रन बनाए. विकेटकीपर के रूप में आयरलैंड के लोर्कन टकर को जगह दी गई है, जिन्होंने चार मैचों में 43.87 के एवरेज से 351 रन बनाए. इसके बाद भारत के स्पिन ऑलराउंडर्स रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन को शामिल किया गया है. साल 2023 में जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 281 रन बनाए और 33 विकेट लिए, जबकि अश्विन ने 17.10 की बेहतरीन औसत से 41 विकेट लिए.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया है, जिन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल दिखाया था. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और रिटायरमेंट ले चुके इंग्लिश दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड भी इस इलेवन का हिस्सा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 2023 की टेस्ट XI: उस्मान ख्वाजा, दिमुथ करुणारत्ने, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस (कप्तान), कगिसो रबाडा, स्टुअर्ट ब्रॉड.