भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. आईसीसी टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार दूसरी खिताबी जीत है. इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. भारत की जीत के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस जश्न में डूब गए. लखनऊ, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई समेत तमाम शहरों में लोग ढोल नगाड़े के साथ सड़कों पर उतरे. क्रिकेट फैंस ने आतिशबाजी करके टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया.
रवींद्र जडेजा के विनिंग शॉट के साथ भारत में क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे. लखनऊ में लोग हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे और ढोल नगाड़े की थाप पर जमकर डांस किया. लोगों ने होली से पहले दीवाली मनाई और आतिशबाजी करके टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया. भारत ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इससे पहले सौरव गांगुली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने 2002 में श्रीलंका के साथ खिताब साझा किया था और बाद में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने 2013 में फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी.
#WATCH | City of Dreams - Mumbai celebrates India's third #ICCChampionsTrophy title pic.twitter.com/UIdb6d2riZ
— ANI (@ANI) March 9, 2025
न्यूजीलैंड ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कीवी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई और ओपनिंग विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 83 गेंद में 76 रनों की कप्तानी पारी खेली. शुभमन गिल के 31, श्रेयस अय्यर 48, अक्षर पटेल के 29 और केएल राहुल के नाबाद 34 रनों की बदौलत भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर जीत हासिल की.
#WATCH | Uttarakhand: Team India fans in Dehradun celebrate after India clinched #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/4QIDy7TTpm
— ANI (@ANI) March 9, 2025
#WATCH | Dubai: On India winning the #ICCChampionsTrophy final, a cricket fan says, "... I came from Ahmedabad for this match. My faith in the middle-order batsmen has increased. We won the match. I am very happy..." pic.twitter.com/7i5e760InL
— ANI (@ANI) March 9, 2025
इससे पहले, डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुबई के धीमे और असमतल उछाल वाले विकेट पर 50 ओवरों में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. भारतीय स्पिनरों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम को काफी परेशान किया. वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने मिलकर न्यूजीलैंड के सात में से 5 विकेट चटकाए और अपने कोटे के ओवरों में बहुम कम रन खर्च किए.
#WATCH | Fans at Chandigarh burst crackers and dance with joy as they celebrate after India clinched #iccchampionstrophy2025. pic.twitter.com/HEnH4Pj5hk
— ANI (@ANI) March 9, 2025
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट झटके. कुलदीप ने 10 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जडेजा ने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या थोड़े महंगे साबित हुए. शमी ने 9 ओवर में 74 रन खर्चे और 1 विकेट हासिल किया. पांड्या ने 3 ओवर में 30 रन दिए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी की और 8 ओवर में सिर्फ 29 रन दिए. अंगुली में चोट के कारण वह अपना 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर सके.
#WATCH | Chennai celebrates as India is the Champion now, clinches #ChampionsTrophy2025; beats New Zealand by 4 wickets at Dubai International Cricket Stadium. pic.twitter.com/K8ZucLJ6Fs
— ANI (@ANI) March 9, 2025
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और तेजी से रन बनाए. लेकिन फिरकी गेंदबाजों के आते ही रन रेट पर लगाम कस गई. इस बीच ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन फील्डिंग का नजारा पेश किया. उन्होंने शुभमन गिल का शानदार कैच लपक कर उन्हें पवेलियन लौटाया. इसके बाद ब्रेसवेल ने विराट कोहली को 1 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को दूसरा झटका दे दिया. रोहित शर्मा रन गति बनाए रखने के प्रयास में हवाई शॉट खेलने गए और स्टंपिंग हो गए. इसके बाद अक्षर और श्रेयस ने पारी संभाली. दोनों बड़े शॉट के चक्कर अपना विकेट गंवाया. अंत में राहुल और पांड्या ने भारत को जीत के करीब पहुंचाया. पांड्या 18 रन बनाकर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा ने राहुल के साथ मिलकर बाकी काम पूरा कया और चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.