Israel Hamas War in World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (31 अक्टूबर) को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की और अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया.
मगर इसी दौरान एक बार फिर वर्ल्ड कप के बीच में हमास-इजरायल जंग की एंट्री हुई है. दरअसल, कोलकाता मैच के दौरान 3 से 4 लड़कों को फिलिस्तीन का झंडा फहराते देखा गया. साथ ही उन्हें फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते भी देखा गया. इस मामले के बाद विवाद काफी बढ़ गया.
पाकिस्तान को सपोर्ट करने पहुंचे थे नारे लगाने वाले लड़के
जानकारी के मुताबिक, यह घटना ईडन गार्डन्स के G1 और H1 ब्लॉक में हुई. बांग्लादेश की पारी के दौरान कुछ दर्शक और पुलिसकर्मियों ने देखा कि कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. इसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बरकरार... लगातार 4 हार के बाद बांग्लादेश को रौंदा
जब आजतक उस ब्लॉक तक पहुंचा तो देखा कि 3 से 4 लोग वहां सीट पर बैठे हुए थे. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने झंडा फहराया या नहीं? इस पर सफेद टी-शर्ट में दिख रहे शहनाज नाम के लड़के ने कहा, 'मैंने सुना है कि युद्ध चल रहा है. सभी ने कहा कि इसे रोकना चाहिए. तब मैंने फिलिस्तीन का झंडा दिखाते हुए इस युद्ध का विरोध करना शुरू कर दिया. हमें उम्मीद नहीं थी कि यह विवाद हो जाएगा और इस तरह वायरल हो जाएगा.'
फोटो लेने पर स्टेडियम छोड़कर भाग निकले वो लड़के
दूसरे लड़के ने अपना नाम सद्दाम बताया और कहा, 'हम झारखंड से आए हैं. हम यहां पाकिस्तान को सपोर्ट करने आए हैं. यदि भारतीय टीम खेलती है, तो हम भारत को भी सपोर्ट करते हैं. मगर इस मैच में हम पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहे हैं.' जब आजतक ने उन लोगों का पीछा किया और तस्वीर लेनी चाहिए तो वो सभी गैलरी छोड़कर तुरंत स्टेडियम से भाग गए.
वर्ल्ड कप में पहले भी हुई हमास-इजरायल जंग की एंट्री
बता दें कि इससे पहले भी वर्ल्ड कप में कई मौकों पर हमास-इजरायल जंग की एंट्री हुई है. श्रीलंका के खिलाफ मैच विनिंग शतक लगाने के बाद पाकिस्तानी स्टार प्लेयर मोहम्मद रिजवान सबसे पहले यह विवाद सामने लाए थे. उन्होंने अगले दिन सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने इस शतक को गाजा के लोगों के नाम किया था.
इसके बाद पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिलिस्तीन को सपोर्ट किया. इसके बाद दूसरा वाकया तब सामने आया, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थीं. तब इसी मुकाबले के दौरान एक दर्शक को स्टैंड में एक पोस्टर लहराते हुए दिखाया गया. उसका फोटो भी काफी वायरल हो रहा है. उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा, 'भारत आतंक के खिलाफ इस जंग में इजरायल के साथ खड़ा है.'