मशहूर टेस्ट क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को क्वींसलैंड में सर्फिंग के दौरान सिर और गले में चोट लगी है.
पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल हेडन के गले के नीचे फ्रैक्चर हुआ है, जबकि सिर में चोट आई है.
46 साल के हेडन अपने बेटे जोश के साथ सर्फिंग के लिए गए थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘सभी को धन्यवाद. अब रिकवरी की राह पर हूं.’
103 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हेडन बाल-बाल बच गए. इस हादसे के वावजूद हेडन ने हिम्मत नहीं हारी है.
ब्रिस्बेन के कुरियर मेल ने हेडन के हवाले से लिखा है- इससे मैं डरा नहीं हूं. मैं एक बार फिर सर्फिंग के लिए लौटूंगा.
हेडन इससे पहले 1999 में बड़े हादसे का शिकार होने से बचे थे. तब साथी टेस्ट क्रिकेटर एंड्यू साइमंड्स के साथ फिशिंग के लिए मोरटन बे में उतरे हेडन की नाव डूब गई थी. उनके साथ एक और दोस्त था. तीनों ने एक किलोमीटर से ज्यादा तैरकर अपनी जान बचाई थी.