Cricket in Olympic: क्रिकेट फैन्स को एक बड़ा झटका लगा है. उनके लिए बुरी खबर सामने आई है. बताया गया है कि 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल नहीं किया जाएगा. इस मामले की जानकारी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को दे दी है. हालांकि इस मामले में आईसीसी भी बेबस नजर आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने क्रिकेट को लेकर ओलंपिक की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड अब न्यू ओलंपिक कमेटी बनाने की तैयारी में है. इस कमेटी का नेतृत्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह करते नजर आएंगे. जय शाह इस समय आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करते हैं.
2032 ओलंपिक में मिलेगी क्रिकेट को जगह!
बता दें कि 2028 में होने वाले लॉस एंजिलिस ओलंपिक गेम्स में कुल 28 खेलों को शामिल किया जाएगा. इसमें क्रिकेट को जगह नहीं मिली हैं. मगर इस बात की पुष्टि हुई है कि 2028 के बाद अगला ओलंपिक 2032 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होना है. इसमें क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है.
ओलंपिक में एक बार क्रिकेट रहा शामिल
बता दें कि ओलंपिक पहली बार 1896 में एथेंस में कराया गया था. मगर तब टीमें नहीं मिलने के कारण क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया. इसके 4 साल बाद पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट शामिल रहा, जिसमें दो टीमें शामिल रहीं. यह टीमें फ्रांस और इंग्लैंड थीं. इनके बीच एक ही फाइनल मैच कराया गया था, जिसमें इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी.
यह मैच सिर्फ दो दिन ही चला था और नतीजा निकल गया. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से 12-12 खिलाड़ी खेले थे. मैच जीतने के बाद विजेता ग्रेट ब्रिटेन को सिल्वर मेडल और उपविजेता फ्रांस को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया. मगर ओलंपिक ने 12 साल बाद इस मैच को रिकॉर्ड में दर्ज किया. इसके बाद इंग्लैंड को गोल्ड और फ्रांस को सिल्वर मेडल दिया गया.