scorecardresearch
 

क्रिकेट को जानें: मैच में स्कोरर्स का रहता है अहम रोल, जानें क्रिकेट का तीसरा नियम

क्रिकेट के खेल में निर्णय लेने के लिए अंपायर्स मौजूद होते हैं. लेकिन, अंपायर्स के साथ स्कोरर्स भी अहम भूमिका निभाते हैं. क्रिकेट का तीसरा नियम स्कोरर्स से ही संबंधित है.

Advertisement
X
Cricket Scoreboard (getty)
Cricket Scoreboard (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीसरा नियम स्कोरर्स से संबंधित
  • स्कोरर्स की होती है अहम भूमिका

क्रिकेट को जानें: क्रिकेट भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे लोकप्रिय खेल है और यह लोगों को एकजुट करने का काम करता है. कपिल देव की अगुवाई में साल 1983 में वर्ल्ड कप जीत के बाद भारत में इस खेल के प्रति लोगों की रुचि लगातार बढ़ती चली गई. आईपीएल जैसी लुभावनी टी20 लीग ने इस खेल की लोकप्रियता को चरम पर पहुंचा दिया है.

Advertisement

क्रिकेट खेलने के लिए भी काफी नियम बनाए गए हैं. क्रिकेट के इन संचालन नियमों को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बनाया है. आधिकारिक रूप से क्रिकेट में 42 नियम होते हैं, जिसे एमसीसी की रूल बुक में विस्तार समझाया गया है. आइए जानते हैं इसके तीसरा नियम के बारे में, जो स्कोरर्स से जुड़ा है.

वैसे, क्रिकेट में मैदान पर निर्णय लेने के लिए दो अंपायर मौजूद होते हैं. वहीं थर्ड अंपायर भी होता है जो टीवी स्क्रीन के माध्यम से खेल को देखता है. विशेष परिस्थतियों में थर्ड अंपायर का फैसला अंतिम माना जाता है. इन अंपायर्स के साथ स्कोरर्स भी अहम भूमिका निभाते हैं.

क्लिक करें- क्रिकेट को जानें: क्या मैदान पर उतर सकते हैं 11 से ज्यादा खिलाड़ी, जानें क्रिकेट का पहला नियम

3. द स्कोरर्स (The Scorers)

3.1 स्कोरर की नियुक्ति

Advertisement

बनाए गए सभी रन, लिए गए सभी विकेट और जहां उपयुक्त हो फेंके गए ओवरों की संख्या को रिकॉर्ड करने के लिए दो स्कोरर नियुक्त किए जाएंगे.

3.2 स्कोर्स का सही होना

स्कोरर यह बार-बार जांच करके यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके रिकॉर्ड सही हैं या नहीं.  वे अंपायरों के साथ कम से कम हर अंतराल पर (ड्रिंक्स इंटरवल को छोड़कर) और मैच के समापन पर बनाए गए रन, गिरे हुए विकेट और जहां उपयुक्त हो फेंके गए ओवरों की संख्या पर सहमति हासिल करेंगे.

क्लिक करें- क्रिकेट को जानें: मैदानी अंपायर्स को हासिल हैं कई अधिकार, जानें क्रिकेट का दूसरा नियम

3.3 संकेतों को स्वीकार करना

स्कोरर्स अंपायरों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों और संकेतों को स्वीकार करेंगे और हर सिग्नल पर अलग से स्वीकृति देंगे.


 

Advertisement
Advertisement