scorecardresearch
 

क्रिकेट को जानें: प्रस्तावना में 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' को बताया गया है सर्वोपरि, जानें इसकी मुख्य बातों के बारे में

प्रस्तावना क्रिकेट की भावना का सम्मान करने और उसे बनाए रखने के लिए कप्तानों, खिलाड़ियों और अंपायरों की भूमिकाएं एवं जिम्मेदारियों की व्याख्या करती है.

Advertisement
X
Andrew Fintoff and Brett Lee (getty)
Andrew Fintoff and Brett Lee (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कप्तान पर होती है खेल भावना को निभाने की खास जिम्मेदारी
  • एमसीसी ने बनाए हैं क्रिकेट से जुड़े 42 नियम

क्रिकेट के खेल को जेंटलमैन गेम कहा है. इस खेल का प्रचार-प्रसार पूरी दुनिया में हो चुका है, लेकिन यह भारतीय उपमहाद्वीप में सबसे लोकप्रिय खेल है. भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका वर्ल्ड क्रिकेट की सफलतम टीमों में शामिल हैं. 

Advertisement

क्रिकेट के संचालन नियमों को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बनाया है. आधिकारिक रूप से क्रिकेट में 42 नियम होते हैं, जिसे एमसीसी की रूल बुक में समझाया गया है. इन नियमों को लेकर प्रस्तावना भी लिखी गई है, जिसमें क्रिकेट के प्रति खिलाड़ियों की जिम्मेदारी को वर्णित किया गया है. 

प्रस्तावना (Preamble)

क्रिकेट का आकर्षण और आनंद इस बात में निहित है कि इसे न केवल नियमों के तहत, बल्कि क्रिकेट की भावना के अनुसार खेला जाना चाहिए. खेल भावना को निभाने की प्रमुख जिम्मेदारी कप्तानों में निहित रहती है, लेकिन सभी खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और विशेषकर जूनियर क्रिकेट में शिक्षकों, कोचों और पेरेंट्स की अहम भूमिका होती है .

1. आदर खेल भावना का केंद्र बिंदु है.
2. अपने कप्तान, टीम के साथियों, प्रतिद्वंद्वियों और अंपायर के प्रभुत्व का आदर करें.
3.कड़ा मुकाबला करें और उचित भावना से खेलें.
4. अंपायर के फैसले को स्वीकार करें.
5. अपने व्यवहार से सकारात्मक माहौल पैदा करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें.
6. स्व-अनुशासन का पालन करें, तब भी जब चीजें आपके विरुद्ध जा रही हों. 
7.अपने प्रतिद्वंद्वियों को उनकी सफलता पर बधाई दें और अपनी टीम की सफलता पर खुशी मनाएं.
8. मैच की समाप्ति के बाद अधिकारियों और अपने प्रतिद्वंद्वियों को धन्यवाद दें, भले ही परिणाम कुछ भी आया हो.

Advertisement

क्रिकेट एक रोमांचक खेल है जो नेतृत्व, मित्रता और टीमवर्क को प्रोत्साहित करता है. यह अलग-अलग राष्ट्रीयता, संस्कृति और धर्म के लोगों को एक साथ लाता है विशेष रूप से तब, जब उसे खेल भावना के अंतर्गत खेला जाए.



 

 

Advertisement
Advertisement