क्रिकेट खिलाड़ियों और फैन्स के लिए नवंबर का महीना एक्शन से भरपूर रहने वाला है. इस महीने भी क्रिकेट का फीवर अपने चरम पर होगा. इसी महीने में क्रिकेट जगत को पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 का विजेता मिलने वाला है. गौरतलब है कि 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मेगा इवेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.
यूएई में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने दो मुकाबले हार चुका है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को दस विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं, रविवार को हुए दूसरे मैच में कोहली की सेना को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब नवंबर महीने में भारत को सुपर-12 के बचे हुए तीन मुकाबले खेलने हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबले
3 नवंबर बनाम अफगानिस्तान, शाम 7:30 बजे, अबु धाबी
5 नवंबर भारत बनाम स्कॉटलैंड, शाम 7:30 बजे, दुबई
8 नवंबर भारत बनाम नामीबिया शाम 7:30 बजे दुबई
टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड और भारत के खिलाड़ियों को आराम करने का मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि 14 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप समाप्त होने के ठीक तीन दिन बाद भारत कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने जा रही है. इस दौरान तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज का फैसला तो इसी महीने हो जाएगा. साथ ही, दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच भी नवंबर में ही संपन्न हो जाएगा.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा:
17 नवंबर- पहला टी20, शाम 7:30 बजे, जयपुर
19 नवंबर- दूसरा टी20, शाम 7:30 बजे, रांची
21 नवंबर- तीसरा टी20, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
25-29 नवंबर- पहला टेस्ट मैच, सुबह 10:00 बजे, कानपुर
3-7 दिसंबर- दूसरा टेस्ट मैच, सुबह 10:00 बजे, मुंबई
टेस्ट क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी भिड़ंत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में हुई थी. साउथम्पटन में हुए उस फाइनल मुकाबले में भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया कीवियों को टी20 और टेस्ट सीरीज में मात देकर टेस्ट चैम्पियनशिप और टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना चाहेगी.