भारतीय मूल के दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर अब्दुल सैम बुलबुलिया का शनिवार को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट जगत ने अपने इस महान खिलाड़ी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
सैम बुलबुलिया के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (एसएसीबीओसी) के निर्देश में ट्रांसवाल प्रांत का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने दो दशक तक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गट ने कहा सैम एक असाधारण क्रिकेटर और खिलाड़ी था जिन्होंने एसएसीबीओसी और ट्रांसवाल बोर्ड का उस समय प्रतिनिधित्व किया था जब इसकी क्रिकेट सबसे मजबूत थी.
उन्होंने कहा कि वह सीएसए परिवार की तरफ से सैम के परिवार, उनके दोस्तों और उनके साथी खिलाडि़यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
इनपुटः भाषा