scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका बोर्ड ने पुजारा को नहीं पहचाना! नाराज फैंस भड़क उठे

दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पुजारा के अर्धशतक पूरा होने की जानकारी से जुड़ी ट्वीट में रविचंद्रन अश्विन की तस्वीर लगा दी.

Advertisement
X
पुजारा
पुजारा

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन विकेटों के पतझड़ के बीच दीवार बनने को कोशिश करने वाले चेतेश्वर पुजारा को निराशा हाथ लगी. निराशा इसलिए नहीं कि वो भारतीय पारी को ज्यादा देर संभाल नहीं सके, बल्कि 173 गेंदों में 50 रन पूरे करने पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें जोरदार झटका दिया-  वह भी उनके बर्थडे से एक दिन पहले. आज यानी 25 जनवरी को पुजारा 30 साल के हो गए.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पुजारा के अर्धशतक पूरा होने की जानकारी से जुड़ी ट्वीट में रविचंद्रन अश्विन की तस्वीर लगा दी. फिर क्या था... पुजारा के फैंस भड़क उठे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उनकी गलती के बारे में लगातार ट्वीट किए गए, लेकिन बोर्ड ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही अपनी गलती सुधारते हुए पुजारा की तस्वीर के साथ दोबारा ट्वीट किया.

Advertisement

पुजारा ने करीब साढ़े चार घंटे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भारतीय पारी को ढहने से बचा नहीं पाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही 0-2 से सीरीज में पीछे चल रही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में 187 रनों पर ढेर हो गई. मजे की बात है कि पुजारा को इस पारी में अपना खाता खोलने के लिए 54 गेंदें खेलनी पड़ गईं.

पुजारा के फैंस ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को निशाने पर लिया-

ये पुजारा नहीं, अश्विन की तस्वीर है-

-जब आप किसी को मेल भेजने की जल्दी में होते हैं, लेकिन गलत फाइल अटैच कर देते हैं-

-आप पुजारा और अश्विन में अंतर जानते? कम से कम इसे पोस्ट करने से पहले दो बार तो देख लेते-

एक ऑफिशियल क्रिकेट बोर्ड का सबसे खराब ट्वीट, आपके आखों को क्या हो गया..?

-क्या बकवास है! वह अश्विन है-

Advertisement
Advertisement