जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन विकेटों के पतझड़ के बीच दीवार बनने को कोशिश करने वाले चेतेश्वर पुजारा को निराशा हाथ लगी. निराशा इसलिए नहीं कि वो भारतीय पारी को ज्यादा देर संभाल नहीं सके, बल्कि 173 गेंदों में 50 रन पूरे करने पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें जोरदार झटका दिया- वह भी उनके बर्थडे से एक दिन पहले. आज यानी 25 जनवरी को पुजारा 30 साल के हो गए.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पुजारा के अर्धशतक पूरा होने की जानकारी से जुड़ी ट्वीट में रविचंद्रन अश्विन की तस्वीर लगा दी. फिर क्या था... पुजारा के फैंस भड़क उठे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका को उनकी गलती के बारे में लगातार ट्वीट किए गए, लेकिन बोर्ड ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और न ही अपनी गलती सुधारते हुए पुजारा की तस्वीर के साथ दोबारा ट्वीट किया.
पुजारा ने करीब साढ़े चार घंटे बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भारतीय पारी को ढहने से बचा नहीं पाए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले ही 0-2 से सीरीज में पीछे चल रही टीम इंडिया तीसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में 187 रनों पर ढेर हो गई. मजे की बात है कि पुजारा को इस पारी में अपना खाता खोलने के लिए 54 गेंदें खेलनी पड़ गईं.
पुजारा के फैंस ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका को निशाने पर लिया-
ये पुजारा नहीं, अश्विन की तस्वीर है-
That's Not Pujara, That's Ashwin. 😑😡😒 #INDvSA #INDvsSA #SAvIND #SAvsIND https://t.co/mwHizl4O1w
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) January 24, 2018
-जब आप किसी को मेल भेजने की जल्दी में होते हैं, लेकिन गलत फाइल अटैच कर देते हैं-
When u r in a hurry to send mail to someone but attach the wrong file. #IndVsSA
— B Guru Prasad (@Imardnahc) January 24, 2018
-आप पुजारा और अश्विन में अंतर जानते? कम से कम इसे पोस्ट करने से पहले दो बार तो देख लेते-
Don't you know the difference between Pujara and Ashwin? Atleast see it twice before posting it
— Ritz🌷 (@imritzK) January 24, 2018
Pic 1 : Cheteshwar Pujara
Pic 2 : Ashwin
😂😂😂 #SAvIND #SAvsIND pic.twitter.com/EU7YvPjlg9
— Come On India 🙏🇮🇳 (@madam_jadeja) January 24, 2018
एक ऑफिशियल क्रिकेट बोर्ड का सबसे खराब ट्वीट, आपके आखों को क्या हो गया..?
worst tweet every by an official cricket board . What happen to ur eyes ??
— Mahesh Panyam (@mahesh_panyam) January 24, 2018
-क्या बकवास है! वह अश्विन है-
What rubbish! He is ashwin.
— Anshul Kumar (@kumaranshul2000) January 24, 2018