scorecardresearch
 

अमेरिकी क्रिकेट संघ पर आईसीसी से बाहर होने का खतरा

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि पिछली बैठकों में पास हुए प्रस्ताव को आईसीसी ने गंभीरता से लिया है. हमारा मकसद दो वर्षों में अमेरिका में क्रिकेट समुदाय को एकत्रित करना.

Advertisement
X
यूएसए क्रिकेट टीम
यूएसए क्रिकेट टीम

Advertisement

खुद के देश में क्रिकेट को बढ़ावा देने में विफल रहने के कारण अमेरिका क्रिकेट संघ पर आईसीसी से बर्खास्त होने का खतरा मंडरा रहा है. आईसीसी ने इससे पहले 2015 में अमेरिकी क्रिकेट संस्था को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया था. पिछले 12 वर्षों में यह तीसरी बार है जब यूएसएसीए पर अपनी सदस्यता खोने का खतरा मंडरा रहा है.

हालांकि यूएसएसीए तब तक आईसीसी का सदस्य बना रहेगा जब तक कि जून में होने वाली बैठक में आईसीसी से निष्कासित करने के लिए उसके खिलाफ वोट नहीं पड़ जाते.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि पिछली बैठकों में पास हुए प्रस्ताव को आईसीसी ने गंभीरता से लिया है. हमारा मकसद दो वर्षों में अमेरिका में क्रिकेट समुदाय को एकत्रित करना और वहां क्रिकेट को बढ़ावा देना था, लेकिन अमेरिकी क्रिकेट के असहयोग के कारण अब यह संभव नहीं है. हमें लगता है कि हमारे पास अब अमेरिकी क्रिकेट संघ को आईसीसी से बाहर करने का एकमात्र विकल्प ही बचा है.

Advertisement

गौरतलब है कि अगले महीने जून में आईसीसी की बैठक में यूएसएसीए को क्रिकेट की इस संस्था से बर्खास्त करने के लिए वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement