स्कॉटलैंड के लिए सबसे अधिक विकेट ले चुके मजीद हक को वर्ल्ड कप से बाहर निकाल दिया गया है. सोशल मीडिया पर अपनी टीम पर नस्लवादी पक्षपात का आरोप लगाने के कारण उन्हें वापस स्वदेश भेजा गया.
श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को स्कॉटलैंड को 148 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने पर उन्होंने ट्वीट किया, "Always tougher when you're in the minority! #colour #race" (जब आप अल्पसंख्यक होते हो तो हमेशा आपके लिए मुश्किल होती है. #colour #race) हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया.
टीम की आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में हक को गुरुवार को रवाना किया गया. इससे पहले श्रीलंका ने होबर्ट में पूल ए के मैच में स्काटलैंड को 148 रनों से हराया था. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने एक बयान में कहा, 'टीम के सदस्य मजीद हक द्वारा स्कॉटलैंड की आंतरिक आचार संहिता के उल्लंघन किए जाने के कारण उन्हें वर्ल्ड कप से वापस भेज दिया गया है. आंतरिक प्रक्रिया पूरी होने तक कोई और बयान जारी नहीं किया जाएगा.' ऑफ स्पिनर हक ने 209 वनडे में 60 विकेट लिए हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं उतारा गया और उनकी जगह माइकल लीस्क को शामिल किया गया.