scorecardresearch
 

2015 विश्व कप के लिए इन टीमों का हुआ ऐलान

वर्ल्ड कप 2015 के लिए मैदान तैयार हो चुके हैं. इस वर्ल्ड कप में 14 देश हिस्सा ले रहे हैं. इन देशों ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. आइए नजर डालते हैं उन सभी टीमों के वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर.

Advertisement
X
वर्ल्ड कप 2015 के लिए तैयार हैं टीमें
वर्ल्ड कप 2015 के लिए तैयार हैं टीमें

वर्ल्ड कप 2015 के लिए मैदान तैयार हो चुके हैं. इस वर्ल्ड कप में 14 देश हिस्सा ले रहे हैं. इन देशों ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. आइए नजर डालते हैं उन सभी टीमों के वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर.

Advertisement

भारत
एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव.

पाकिस्तान
मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), अहमद शहजाद, यूनुस खान, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहैल, सरफराज अहमद, उमर अकमल, सोहेब मकसूद, शाहिद अफरीदी, यासिर शाह, मोहम्मद इरफान, जुनैद खान, एहसान आदिल, सोहेल खान, वहाब रियाज.

श्रीलंका
एंजिलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, लाहिरु थिरीमाने, दिनेश चांदीमल, दिमुथ करुणारत्ने, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रंगना हेराथ, सचित्रा सेनानायके.

इंग्लैंड
ओइन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, रवि बोपारा, स्टुअर्ट ब्रॉड, जॉस बटलर, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, जो रूट, जेम्स ट्रेडवेल, जेम्स टेलर, क्रिस वोक्स.

बांग्लादेश
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अल अमीन हुसैन, एनामुल हक, अराफात सनी, महमदुल्लाह, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब-अल हसन, सौम्या सरकार, तैजुल इस्लाम, तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद.

Advertisement

अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), आफताब आलम, दौलत जादरान, हामिद हसन, मीरवाइज अशरफ, नसीर जमाल, शमीउल्लाह शेनवारी, उस्मान गनी, इजातुल्लाह दौलतजई, शराफद्दीन अशरफ, अशरफ जजाई, असगर स्तनिकजई, गुलबादीन नैब, जावेद अहमदी, नजीबुल्लाह जादरान, नवरोज मंगल, शपूर जादरान, हशमतुल्लाह शैदी, शफीकुल्लाह.

आयरलैंड
विलियम पोर्टरफील्ड (कप्तान), पीटर चेज, जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, टिम मुर्ताग, नील ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉमसन, क्रेग यंग, एंडी बालब्राइन, एलेक्स क्यूसेक, एड जोयस, जॉन मूनी, केविन ओ ब्रायन, पॉल स्टीयरलिंग, गैरी विल्सन.

साउथ अफ्रीका
एबी डिविलियर्स (कप्तान), काइल एबॉट, क्वेंटन डी कॉक, फाफ डूप्लेसिस, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, वर्नेन फिलेंडर, डेल स्टेन, हाशिम अमला, फरहान बेहरदीन, जेपी डूमिनी, इमरान ताहिर, मोर्ने मोरकल, एरोन फंगीसो, रिले रोसु.

जिम्बाब्वे
एलटन चिगंबुरा (कप्तान), तेंदइ चतारा, क्रेग एर्विन, हैमिल्टन मस्कदजा, सोलोमन मायर, तिनाशे, पन्यानगारा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स, रेगिस चकाब्वा, चामू चिभाभा, तफादज्वा कमुंगजोई, स्टुअर्ट मत्सिकेनयेरी, तवांडा मुपारिवा, सिकंदर रजा, प्रॉस्पर उत्सेया.

Advertisement
Advertisement