scorecardresearch
 

लसिथ मलिंगा के लिए आई ये बुरी खबर, वर्ल्ड कप छोड़ लौटेंगे श्रीलंका

श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के तुरंत बाद कुछ समय के लिए स्वदेश लौटेंगे.

Advertisement
X
लसिथ मलिंगा (तस्वीर- रॉयटर्स)
लसिथ मलिंगा (तस्वीर- रॉयटर्स)

Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने मंगलवार को कहा कि टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के तुरंत बाद कुछ समय के लिए स्वदेश लौटेंगे. इसके बाद 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच से पहले वापस टीम के साथ आ जाएंगे.

एसएलसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. एसएलसी ने कहा, 'लसिथ मलिंगा श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के तुरंत बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि उनकी सास का निधन हो गया है. वह 15 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं.'

मलिंगा ने अभी तक इस विश्व कप में तीन मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए हैं. श्रीलंका का एक मैच हालांकि बारिश के कारण धुल चुका है. सात जून को पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच बारिश के कारण धुल गया था.

Advertisement

श्रीलंका को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से मात दी थी. वहीं दूसरे मैच में उसने वापसी करते हुए अफगानिस्तान को हराया था. ब्रिस्टल में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया? दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.

Advertisement
Advertisement