scorecardresearch
 

CWC15 IndvsPak: महामुकाबले का रिकॉर्ड बुक

2015 वर्ल्ड कप में जिस मैच का सब को इंतजार था वो एक बार फिर टीम इंडिया की जीत के साथ खत्म हो चुका है और इसके साथ ही रिकॉर्ड बुक में भी तब्दीली कीजा रही है. इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबलों का आंकड़ा अब 6-0 हो गया है. #IndvsPak के बीच #CWC15 का यहमहामुकाबला रिकॉर्ड बुक में क्या-क्या लिख गया, डालते हैं एक नजर.

Advertisement
X
विराट कोहली और सोहेल खान
विराट कोहली और सोहेल खान

2015 वर्ल्ड कप में जिस मैच का सब को इंतजार था वो एक बार फिर टीम इंडिया की जीत के साथ खत्म हो चुका है और इसके साथ ही रिकॉर्ड बुक में भी तब्दीली की जा रही है. इस धमाकेदार जीत के साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप मुकाबलों का आंकड़ा अब 6-0 हो गया है. #IndvsPak के बीच #CWC15 का यह महामुकाबला रिकॉर्ड बुक में क्या-क्या लिख गया , डालते हैं एक नजर.

Advertisement

1. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच यह छठा मुकाबला था. इन सभी मुकाबलों में पाकिस्तान हारा है.

2. विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने. कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाये थे. उसी मैच में पाकिस्तान के सईद अनवर ने 101 रन की पारी खेली थी.

3. कोहली की सेंचुरी टीम इंडिया की ओर से वर्ल्ड कप में बनाया गया 21वां शतक है. वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर (6) और सौरव गांगुली (4) उनसे ज्यादा शतक लगा चुके हैं जबकि राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के बराबर दो-दो शतक जमाए हैं. युवराज सिंह, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अजय जडेजा के नाम वर्ल्ड कप में एक-एक शतक हैं.

Advertisement

4. कोहली ने वनडे करियर का अपना 22वां शतक जड़ा. इसके साथ ही वो सर्वाधिक शतक जमाने वालों की लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे अधिक शतक भारत के सचिन तेंदुलकर (49), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (28) के नाम हैं.

5. विराट कोहली का शतक वर्ल्ड कप में लगा 84वां शतक है.

6. एडिलेड ओवल में विराट कोहली का यह चौथा शतक है. यहां विराट ने 7वीं पारी खेली. इससे पहले इसी दौरे में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने यहां दोनों पारियों में शतक बनाया था.

7. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में विराट कोहली के ये रन किसी भी भारतीय क्रिकेटर का सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने 1992 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की 93 रनों की पारी को पीछे छोड़ दिया.

8. भारतीय टीम के 300/7 रन पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले 1996 में बैंगलोर में बनाया गया 287 रन सबसे बड़ा स्कोर था.

9. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा सबसे बेहतरीन स्कोर. पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया की है जिसने 2003 वर्ल्ड कप में 8 विकेट पर 310 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड का 2011 में बनाया गया 302 रन का स्कोर भी इस लिस्ट में भारत से ऊपर है.

Advertisement

10. वर्ल्ड कप में धोनी की कप्तानी में आठवीं जीत. धोनी ने वर्ल्ड कप में अब तक 10 मैचों में कप्तानी की है. कप्तान के रूप में सबसे अधिक वर्ल्ड कप मैच जीतने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 29 वर्ल्ड कप मैचों में से 26 में जीत हासिल की है.

11. तीसरे विकेट के लिए शिखर धवन और विराट कोहली ने 102 रन जोड़े. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी.

12. शिखर धवन और विराट कोहली के बीच साझेदारी वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से तीसरी शतकीय साझेदारी है.

13. 2014 से अब तक मोहम्मद शमी ने 44 विकेट लिए हैं. इस दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर.

14. यूनुस खान ने इससे पहले केवल दो बार वनडे में पारी की शुरुआत की और केवल 4 रन बनाए.

15. भारतीय पारी की अंतिम पांच ओवरों में केवल 27 रन बने जबकि विकेट गिरे 5.

16. पिछले छह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत के नंबर तीन बल्लेबाज ने पांच अर्धशतक बनाए हैं.

17. 2014 से अब तक बैटिंग पावरप्ले में पाकिस्तान की इकोनॉमी 5.54 रही है. इस मामले में केवल वेस्ट इंडीज पाकिस्तान से पीछे है.

Advertisement

18. बैटिंग पावरप्ले में टीम इंडिया ने केवल 25 रन बनाए. बैटिंग पावरप्ले के बाद अगले पांच ओवरों में रन बने 56 वो भी बिना किसी नुकसान के.

19. सोहेल खान ऐसे 7वें पाकिस्तानी बॉलर हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए.

20. पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक का 39वां वनडे अर्धशतक. यह किसी भी बल्लेबाज का बिना शतक जड़े सबसे अधिक अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी है.

Advertisement
Advertisement