क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 से वेस्टइंडीज की 143 रन की हार के विदाई हो गई है. मार्टिन गुप्टिल के शानदार दोहरे शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने कैरेबियाई को करारी मात दी. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा, जो पहले ही अंतिम चार में अपना जगह पक्की कर चुकी है.
इससे पहले वेलिंग्टन में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच ये कुल मिलाकर चौथी टक्कर थी. पहले तीनों मौकों पर मेजबान टीम ही भारी पड़ी. न्यूजीलैंड के ज्यादातर मैदानों की तरह वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी एक ड्रॉप-इन पिच है, जहां बल्लेबाज़ों के लिए काफी कुछ रहता है. इसलिए न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने टॉस जीतते ही पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर लिया.
न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैकक्लेंघन की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एडम मिल्न टीम में लौटे. उधर, वेस्टइंडीज की टीम की सबसे बड़ी चिंता क्रिस गेल की वापसी के साथ खत्म हुई. गेल यूएई के खिलाफ आखिरी लीग मैच में कमर की चोट की वजह से खेले नहीं थे. गेल के लिए उन्होंने ड्वेन स्मिथ को ड्रॉप किया और स्पिनर सुलेमान बेन के लिए तेज गेंदबाज कीमर रोच को. इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल और कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम पारी की शुरूआत करने उतरे. ये पहली बार था कि इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी.
कीवियों की शुरुआत, जल्द लौटे मैक्कलम
जेरॉम टेलर के पहले ही ओवर में मार्लोन सैमुअल्स एक बड़ी गलती कर गए. मार्टिन गुप्टिल ने ओवर की तीसरी गेंद को स्वायर लेग की तरफ खेला लेकिन गेंद थोड़ा ऊपर उठी और सीधा सैमुअल्स की तरफ आई, लेकिन सैमुअल्स अपनी असावधानी की वजह से इस कैच को लपकने में नाकाम रहे. गुप्टिल उस समय 4 पर थे. इसके बाद मैक्कलम और गुप्टिल ने संभलकर खेलना शुरू किया. बड़े शॉट्स लगाए लेकिन अच्छी गेंदों को सम्मान भी दिया. दोनों ने मिलकर 4 ओवर में 27 रन जोड़े. लेकिन पारी के पांचवें ओवर में जेरॉम टेलर ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दे दिया. इस ओवर की दूसरी गेंद को मिडऑफ के ऊपर से उड़ाने के चक्कर में मैक्कलम इसे डीप कवर पर खेल गए. जहां खड़े वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने उल्टे दौड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा और मैक्कलम की 12 रन की पारी का अंत कर दिया.
झटके के बाद संभले मेजबान
बल्लेबाजी करने आए अगले बल्लेबाज केन विलियम्सन थे, जिन्होंने मार्टिन गुप्टिल के साथ मिलकर साझेदारी बनानी शुरू कर दी. दोनों ने तकरीबन 12 ओवर तक बल्लेबाजी की और 5.30 की औसत से 62 रन जोड़ दिए. इस दौरान विलियम्सन ने ही वेस्टइंडीज पर ज्यादा हमला बोला, लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर आंद्रे रसेल ने विलियम्सन को अपनी एक स्लोअर गेंद पर फंसा लिया. 35 गेंदों पर 33 रन बनाने के बाद शॉर्ट कवर पर खड़े क्रिस गेल को आसान कैच थमाकर विलियम्सन मैदान से विदा हो गए. न्यूजीलैंड का स्कोर उस समय 89 रन था.
गुप्टिल का धमाकेदार शतक
मार्टिन गुप्टिल तब तक जम चुके थे. उनका साथ देने क्रीज पर रॉस टेलर मौजूद थे. दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. दोनों ने मिलकर न्यूजीलैंड को 100 और फिर 150 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान मार्टिन गुप्टिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 111 गेंदों पर अपने करियर का सातवां और इस वर्ल्डकप में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया. गुप्टिल ने इस दौरान 12 चौके लगाए. गुप्टिल और टेलर ने मिलकर न्यूजीलैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. दोनों ने 22.3 ओवर तक 6.35 की औसत से 143 रन बनाए.
आखिरकार 39वें ओवर में जाकर वेस्टइंडीज को एक मौका मिला. सुलेमान बेन की गेंद को स्वीप करने के चक्कर में गेंद गुप्टिल के पैड से टकराई. गेंद शॉर्ट मिडविकेट की तरफ गई, टेलर नॉन स्ट्राइकर एंड से रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन गुप्टिल ने उन्हें वापस भेजा. लेकिन इससे पहले की टेलर वापस क्रीज तक पहुंचते सुलेमान बेन ने गेंद को स्टंप तक पहुंचा दिया. सिंगल लेने की जल्दबाजी में रॉस टेलर रन आउट हो गए, उन्होंने 61 गेंदों पर 42 रन बनाए. 38.2 ओवर तक न्यूजीलैंड ने 232 रन बना लिए थे.
न्यूजीलैंड का हल्ला-बोल
धमाका करने के मकसद से कोरी एंडरसन क्रीज पर आए, लेकिन असल धमाका किया मार्टिन गुप्टिल ने. दोनों बल्लेबाजों ने अगले 5 ओवर तक तकरीबन 10 की औसत से रन बनाए. इस दौरान न्यूजीलैंड ने 250 और गुप्टिल ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया. एंडरसन 44वें ओवर में 15 रन बनाकर आंद्रे रसल का शिकार बन गए लेकिन गुप्टिल ने बल्ले से तूफान ला दिया. 41 से 45 ओवर के बीच न्यूजीलैंड ने 69 रन जोड़े और 300 रन पूरे करके एक बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिया.
मार्टिन 'रिकॉर्ड' गुप्टिल
मार्टिन गुप्टिल इस मैच में कुछ सोचकर आए थे. एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए गुप्टिल अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे. वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों का सबसे बड़ा स्कोर जड़ते हुए गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. गुप्टिल और ग्रांट इलियट ने सिर्फ 15 गेंदों 50 रन जोड़ दिए. 47वें ओवर में इलियट 27 रन बनाकर टेलर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए लेकिन गुप्टिल ने रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा. जल्द ही वो न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. फिर आया वो लम्हा जिसका हर किसी को इंतज़ार था. मार्टिन गुप्टिल ने 152 गेंदों में अपना दोहरा शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 21 चौक्के जमाए. वर्ल्डकप इतिहास में दोहरा शतक बनाने वाले वो दूसरे बल्लेबाज बने लेकिन जल्द ही उन्होंने वर्ल्डकप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी अपने नाम कर लिया.
न्यूजीलैंड- 393/6
न्यूजीलैंड ने अपने 50 ओवर में 393 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया. मार्टिन गुप्टिल 163 गेंदों पर 237 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 24 चौके जड़े. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भी रन पिटवाने के नए रिकॉर्ड बनाए.आंद्रे रसल ने 10 ओवर में 96 रन दिए, कप्तान होल्डर ने 8 ओवर में 76, 3 विकेट लेने वाले जेरॉम टेलर ने 7 ओवर में 71 और सुलेमान बेन ने 10 ओवर में 66 रन दिए. विश्वकप का ये मैच अगर आने वाली पीढ़ी को ये बताएगा कि बल्लेबाजी कैसे करनी चाहिए तो ये भी बताएगा कि गेंदबाजी कैसे नहीं करनी चाहिए.
वेस्टइंडीज की खराब शुरूआत
दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर वेस्टइंडीज़ को पहला झटका लग गया. ट्रेंट बोल्ट की गेंद को पढ़ने में जॉन्सन चार्ल्स चूक गए और गेंद ऑफ स्टंप को उड़ा ले गई. चार्ल्स ने 3 रन बनाए. अगले बल्लेबाज लेंडल सिमंस थे और अगले आउट होने वाले बल्लेबाज भी वही बने. छठे ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ट ने एक बार फिर वेस्टइंडीज को आड़े हाथों लिया. 12 रन बनाकर खेल रहे सिमंस ने बोल्ट की गेंद को कवर्स के ऊपर से उड़ाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सेकेंड स्लिप पर खड़े गप्टिल के पास पहुंच गई. वेस्टइंडीज़ का स्कोर 2 विकेट पर 27 रन हो चुका था.
गेल का तूफान, बोल्ट का बवंडर
क्रिस गेल समझ चुके थे कि अगर न्यूजीलैंड का मुकाबला करना है, तो आक्रमण करना ही पड़ेगा और उन्होंने वही किया. मार्लोन सैमुअल्स का साथ मिला तो गेल और खतरनाक हो गए. उनके बल्ले से सिर्फ और सिर्फ छक्के बरस रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 20 गेंदों में अगले 50 रन ठोक दिए. लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने इस जोड़ी पर लगाम लगाई.
पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सैमुअल्स ने एक जबरदस्त अपर कट लगाया लेकिन उन्होंने सोचा भी नहीं था कि डीप प्वाइंट बाउंड्री पर खड़े डेनियल विटोरी एक हाथ से ऐसा शानदार कैच पकड़ेंगे कि पूरा स्टेडियम उनका दीवाना हो जाएगा. बोल्ट का ये तीसरा विकेट था. सैमुअल्स ने 15 गेंदों पर 27 रन बनाए. इसी ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ट ने दिनेश रामदीन को भी विदा कर दिया. एलबीडब्ल्यू होने से पहले रामदीन तो खाता भी नहीं खोल पाए.
इस विकेट के साथ ही बोल्ट इस वर्ल्डकप में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. गेल ने अब पूरा चार्ज अपने हाथ में ले लिया. सिर्फ 26 गेंदों में गेल ने 2 चौकों और 7 छक्कों की बदौलत अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. वेस्टइंडीज के 100 रन 12वें ओवर में ही पूरे हो गए.
गए गेल, खत्म खेल
जॉनाथन कार्टर और गेल ने अब थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए करीब 6 ओवर में 40 रन जोड़े. लेकिन 33 गेंदों पर 61 रन बनाने के बाद गेल का धैर्य जवाब दे गया. एडम मिल्न की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में गेंद उनके बल्ले से छूकर इनसाइड एज लेती हुई स्टंप्स से जा टकराई. गेल की पारी के अंत के साथ ही वेस्टइंडीज की हार लगभग तय हो गई. शायद ये गेल के करियर की आखिरी वर्ल्डकप पारी थी, जिसे उन्होंने अपने 8 छक्कों से यादगार तो बना ही दिया.
कार्टर का साथ देने के लिए अब डेरेन सैमी मैदान पर थे. दोनों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. वेस्टइंडीज के 150 रन 19वें ओवर में ही पूरे हो गए, लेकिन ये साझेदारी अभी 5 ओवर में 46 रन ही जोड़ पाई थी कि 16 गेंदों पर 27 रन बनाकर डेरेन सैमी चूक कर गए.
डेरेन सैमी कोरी एंडरसन की गेंद को तेज मारने की कोशिश में विकेटकीपर ल्यूक रॉन्की के हाथों में कैच थमा गए. गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए गली की तरफ गई जहां रॉन्की गेंद से पहले पहुंच गए. 166 के स्कोर पर गिरा ये न्यूजीलैंड का छठा विकेट था. 7 रन बाद ही डेनियल विटोरी ने कार्टर (32) को भी बोल्ड कर दिया. 173 पर 7 विकेट गिर चुके थे.
न्यूजीलैंड की दमदार जीत
वेस्टइंडीज की पारी की खास बात ये थी कि रन लगातार बन रहे थे, लेकिन जीत दूर होती जा रही थी. आंद्रे रसल और जेसन होल्डर ने 2.4 ओवर में 28 रन ठोके. वेस्टइंडीज के 200 रन 25वें ओवर में ही पूरे हो गए. टिम साउदी ने 20 रन बना चुके आंद्रे रसल को बोल्ड कर वेस्टइंडीज़ को आठवां झटका दिया तो, जेरोम टेलर (11) को शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े गप्टिल के हाथों कैच कराकर उन्होंने वेस्टइंडीज को हार के और करीब ला खड़ा किया.
हालांकि कप्तान जेसन होल्डर आखिर तक संघर्ष करते रहे. सुलेमान बेन के साथ मिलकर उन्होंने 30वें ओवर में वेस्टइंडीज को 250 तक पहुंचा दिया, लेकिन इसी स्कोर पर उनकी पारी भी सिमट गई. 26 गेंदों पर 42 रन बनाकर होल्डर विटोरी का शिकार बने. बड़ी बात ये थी कि वेस्टइंडीज़ की पारी के करीब 20 ओवर अब भी बाकी थे. न्यूजीलैंड ने इस मैच को 143 रन से जीता.
इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की विदाई तय हो गई और न्यूजीलैंड सातवीं बार वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के कामयाब हुआ.