scorecardresearch
 

INDvsZIM: सिख फैंस ने रखा था कृपाण, स्टेडियम में घुसने नहीं दिया

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शनिवार को जब टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच ईडन पार्क में मैच हो रहा था तो कुछ सिख फैन्स को मैदान में घुसने नहीं दिया गया था क्योंकि उनके पास कृपाण था. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन ने उन सिखों के प्रति सहानुभूति जताई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शनिवार को जब टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच ईडन पार्क में मैच हो रहा था, कुछ सिख फैन्स को मैदान में घुसने नहीं दिया गया क्योंकि उनके पास कृपाण था. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन ने उन सिखों के प्रति सहानुभूति जताई है. जीत के बाद ये बोले, धोनी और रैना

Advertisement

प्रधानमंत्री जॉन ने कहा कि यह नियम आईसीसी ने तय किए हैं कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट आयोजन स्थलों पर क्या लाया जा सकता है और क्या नहीं. शनिवार को सात सिखों को ईडन पार्क में मैच देने के लिए जाने से रोक दिया गया था, इस बारे में कहा गया था, ‘यह उनका टूर्नामेंट है, हमारा नहीं. इसलिए हम उन्हें नहीं बता सकते कि क्या करना है और क्या नहीं.’ हाल के हफ्तों में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने सिख समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की है और उनकी स्थिति पर सहानुभूति जताई थी.

सिख धार्मिक आस्थाओं के कारण कृपाण को अपने पास रखते हैं, लेकिन आईसीसी इसे हथियार मानता है. जॉन ने कहा, ‘कृपाण के बारे में मेरी समझ यह है कि यह काफी छोटी और कम धार वाली चीज है.’ उन्होंने कहा, ‘और अगर आप यह कहना चाहते हो कि इससे कोई किसी को नुकसान पहुंचा सकता है तो मैदान पर कई और चीजें हैं जिनसे नुकसान पहुंचाए जाने की संभावना अधिक है जैसे वाइन की बोतल या कुछ और.’

Advertisement

सुप्रीम सिख काउंसिल के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि आईसीसी के इस फैसले से सिख समुदाय के लोग नाराज हैं और वे कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. जॉन ने साथ ही संकेत दिया कि सरकार मौजूदा नागरिक उड्डयन प्राधिकरण नियमों को बदलाव कर सकती है जिससे कि कृपाण को विमानों में ले जाया जा सके. फिलहाल न्यूजीलैंड में कृपाण लेकर चलना वैध है लेकिन इसे विमान में नहीं ले जाया जा सकता.

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement