scorecardresearch
 

जोरदार वापसी करेगा पाकिस्तानः वकार यूनुस

पाकिस्तान के मुख्य कोच और पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस का मानना है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी करेगी.

Advertisement
X
वकार यूनुस
वकार यूनुस

पाकिस्तान के मुख्य कोच और पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस का मानना है कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी करेगी. वकार ने कहा कि भले ही वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी टीम वर्ल्ड कप में जोरदार वापसी करेगी.

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी 10 बेहद मजेदार बातें...

वकार का मानना है कि भारत के खिलाफ उनकी टीम बड़े मैच के दबाव को झेल नहीं सकी.

वकार ने कहा, 'हम जान चुके हैं कि कहां गलती हुई. हम अच्छा नहीं खेले. भारतीय टीम ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया. हम ने जरूरत से ज्यादा प्रेशर लिया.' पाकिस्तान को पूल-बी के दूसरे मैच में शनिवार को क्राइसचर्च में वेस्टइंडीज से भिड़ना है.

Advertisement
Advertisement