इंग्लैंड को साढ़े 3 महीने पहले वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले और विवादों में रहने वाले क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में एक फोटो शेयर की है. जबकि कुछ दिन पहले उन पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह पत्नी रैटक्लिफ को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर बधाई दी है. बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर क्लेयर के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों (स्टोक्स और क्लेयर) एक दूसरे के गले लगे हुए हैं और और किस कर रहे हैं.
शादी की सालगिरह पर बेन स्टोक्स ने पोस्ट की यह तस्वीर (इंस्टाग्राम)
View this post on Instagram
एक सप्ताह पहले बेन स्टोक्स ने अपनी पत्नी को जन्मदिन की भी बधाई दी थी. और अब शादी की सालगिरह पर उन्होंने एक और पोस्ट की है.
विवाद में आए
इससे पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले दिनों उस समय विवादों से घिर गए, जब उन पर पत्नी क्लेयर से मारपीट करने का आरोप लगा. लेकिन यह मामला और अधिक तूल पकड़ता, उससे पहले खुद उनकी पत्नी ने सच्चाई बयां कर दी. क्लेयर ने साफ किया कि वो सभी रिपोर्ट फर्जी हैं, जिनमें कहा गया है कि बेन ने मेरा गला दबाने की कोशिश की. दरअसल, ये मामला एक पार्टी से जुड़ा है, जहां ये कहा गया था कि बेन स्टोक्स ने अपनी पत्नी का गला दबाने की कोशिश की थी.
यह मामला प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन अवॉर्ड के दौरान उस तस्वीर से जुड़ा हुआ था, जिसमें बेन स्टोक्स का हाथ उनकी पत्नी के गले पर है. ये फोटो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद स्टोक्स की पत्नी क्लेयर को सफाई देनी पड़ी.
बेन की पत्नी के साथ यह फोटो चर्चा में आई थी
फाइनल मैच के हीरो रहे बेन
14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनवाने में बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा. बेन का जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ. उन्होंने अपनी शानदार पारी में 98 गेंदों में नाबाद 84 रनों (5 चौका और 2 छक्का) की गजब की पारी खेली. सुपर ओवर में भी इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने के लिए बेन स्टोक्स को ही जोस बटलर के साथ भेजा.
बेन ने सुपर ओवर में भी इंग्लिश टीम को निराश नहीं किया और 1 चौके के साथ 3 गेंदों में 8 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 16 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे हासिल करने में न्यूजीलैंड एक रन से रह गई और खिताब उससे दूर हो गया. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई.