scorecardresearch
 

बेन स्टोक्स ने शादी की सालगिरह पर पोस्ट की रोमांटिक फोटो, हुई वायरल

इंग्लैंड को साढ़े 3 महीने पहले वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले और विवादों में रहने वाले क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में एक फोटो शेयर की है. जबकि कुछ दिन पहले उन पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था.

Advertisement
X
पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ के साथ बेन स्टोकस (फाइल)
पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ के साथ बेन स्टोकस (फाइल)

Advertisement

  • शादी की सालगिरह पर बेन स्टोक्स ने पोस्ट की रोमांटिक फोटो
  • कुछ दिन पहले पत्नी का गला दबाने पर विवाद में आए थे बेन

इंग्लैंड को साढ़े 3 महीने पहले वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले और विवादों में रहने वाले क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में एक फोटो शेयर की है. जबकि कुछ दिन पहले उन पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वह पत्नी रैटक्लिफ को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर बधाई दी है. बेन स्टोक्स ने इंस्टाग्राम पर क्लेयर के साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें दोनों (स्टोक्स और क्लेयर) एक दूसरे के गले लगे हुए हैं और और किस कर रहे हैं.

Advertisement

ben_101519120208.pngशादी की सालगिरह पर बेन स्टोक्स ने पोस्ट की यह तस्वीर (इंस्टाग्राम)

स्टोक्स और क्लेयर ने आज ही के दिन दो साल पहले 2017 में शादी की थी. न्यूजीलैंड मूल के क्रिकेटर ने तस्वीर पोस्ट करते हुए पोस्ट किया कि 'शादी की दूसरी सालगिरह मुबारक हो क्लेयर, जब आप आनंद में हो तो वक्त पंख लगाकर उड़ जाता है. ढेर सारा प्यार.'

View this post on Instagram

Happy 2nd Anniversary to this absolute babe @clarey11,time fly’s when your having fun...love you loads ❤️ ❤️ ❤️

A post shared by Ben Stokes (@stokesy) on

एक सप्ताह पहले बेन स्टोक्स ने अपनी पत्नी को जन्मदिन की भी बधाई दी थी. और अब शादी की सालगिरह पर उन्होंने एक और पोस्ट की है.

विवाद में आए

इससे पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पिछले दिनों उस समय विवादों से घिर गए, जब उन पर पत्नी क्लेयर से मारपीट करने का आरोप लगा. लेकिन यह मामला और अधिक तूल पकड़ता, उससे पहले खुद उनकी पत्नी ने सच्चाई बयां कर दी. क्लेयर ने साफ किया कि वो सभी रिपोर्ट फर्जी हैं, जिनमें कहा गया है कि बेन ने मेरा गला दबाने की कोशिश की. दरअसल, ये मामला एक पार्टी से जुड़ा है, जहां ये कहा गया था कि बेन स्टोक्स ने अपनी पत्नी का गला दबाने की कोशिश की थी.

यह मामला प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन अवॉर्ड के दौरान उस तस्वीर से जुड़ा हुआ था, जिसमें बेन स्टोक्स का हाथ उनकी पत्नी के गले पर है. ये फोटो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद स्टोक्स की पत्नी क्लेयर को सफाई देनी पड़ी.

Advertisement

ben-2_101419115958.jpgबेन की पत्नी के साथ यह फोटो चर्चा में आई थी

ट्विटर पर क्लेयर ने सफाई दी, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ये लोग इतना सब कुछ कैसे बना सकते हैं. मैं और बेन हंसी मजाक में एक-दूसरे का मुंह दबा रहे थे. ऐसा कर हम अपना प्यार भी जता रहे थे, लेकिन लोगों ने इसे कहानियां बना दीं. इसके बाद ही हम मैक्डोनाल्ड्स में भी गए.'

फाइनल मैच के हीरो रहे बेन

14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनवाने में बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा. बेन का जन्म न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ. उन्होंने अपनी शानदार पारी में 98 गेंदों में नाबाद 84 रनों (5 चौका और 2 छक्का) की गजब की पारी खेली. सुपर ओवर में भी इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने के लिए बेन स्टोक्स को ही जोस बटलर के साथ भेजा.

बेन ने सुपर ओवर में भी इंग्लिश टीम को निराश नहीं किया और 1 चौके के साथ 3 गेंदों में 8 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 16 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे हासिल करने में न्यूजीलैंड एक रन से रह गई और खिताब उससे दूर हो गया. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई.

Advertisement
Advertisement