भारतीय खिलाड़ियों पर तो बॉलीवुड का प्रभाव देखा ही जाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स भी इससे दूर नहीं हैं. ब्रेट ली, एडम गिलक्रिस्ट, एंड्र्यू सायमंड्स जैसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बॉलीवुड के गानों पर थिरकते हुए देखे जा चुके हैं. अब इस लिस्ट में ओपनर डेविड वॉर्नर का भी नाम जुड़ गया है.
डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो संजय दत्त की मूवी संजू के किरदार में दिख रहे हैं. हालांकि, डेविड वॉर्नर ने इसके लिए 'फेस ऐप' का इस्तेमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया का ये क्रिकेटर बॉलीवुड स्टार सलमान खान से लेकर आयुष्मान खुराना के गानों पर भी थिरकता हुआ नजर आ रहा है.
ऐसा लगता है डेविड वॉर्नर एक्शन प्रेमी भी हैं. उन्होंने शाहरुख खान की डॉन-2 और रितिक रोशन की धूम-2 की एक्टिंग की. इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर के फॉलोअर्स लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर उनके 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. भारतीयों के बीच में भी डेविड वॉर्नर ने अच्छी खासी पकड़ बना रखी है.
देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर क्रिकेट फैंस के बीच अपने अपने अलग-अलग कारनामों से छाए रहते हैं. वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर लोगों से जुड़े रहने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते. इन्हीं कारणों की वजह से वे ऑस्ट्रेलियाई फैंस के साथ-साथ अन्य देशों के लोगों के द्वारा भी खूब पसंद किए जाते हैं.