scorecardresearch
 

Twitter पर डांस करने के लिए एक-दूसरे को चैलेंज कर रहे हैं शोएब मलिक और युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है. जी हां ये दोनों क्रिकेटर ट्विटर पर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं.

Advertisement
X
शोएब मलिक और युवराज सिंह (फाइल फोटो)
शोएब मलिक और युवराज सिंह (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है. जी हां ये दोनों क्रिकेटर ट्विटर पर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं.

Advertisement

डबस्मैश वीडियो से शुरू हुआ सिलसिला
दरअसल ये सिलसिला शुरू हुआ 20 जुलाई को जब शोएब मलिक ने ट्विटर पर अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ एक डबस्मैश वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' गाने पर डांस कर रहे थे. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.

इस वीडियो को देखकर युवराज ने ट्वीट किया 'बेहतरीन खिलाड़ी लेकिन घटिया डांसर'
युवराज सिंह के इस ट्वीट को देखकर शोएब मलिक ने भी युवी को ललकारने में जरा भी देर नहीं लगाई. मलिक ने ट्वीट किया 'आ जाओ मैदान में'
मलिक की ललकार देखकर ब्रेवहार्ट युवी भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी दे डाला शोएब मलिक को जवाब. युवराज ने लिखा, 'इसे (डांस) ऐसे करते हैं, भाई हम तो हमेशा मैदान में थे.'
युवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद शोएब मलिक ने कोई जवाब नहीं दिया. उम्मीद है कि जल्द ही शोएब मलिक युवी के इन डांस स्टेप्स का जवाब अपने शानदार डांस से देंगे.

Advertisement
Advertisement