भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच ट्विटर वॉर चल रहा है. जी हां ये दोनों क्रिकेटर ट्विटर पर एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं.
डबस्मैश वीडियो से शुरू हुआ सिलसिला
दरअसल ये सिलसिला शुरू हुआ 20 जुलाई को जब शोएब मलिक ने ट्विटर पर अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ एक डबस्मैश वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' गाने पर डांस कर रहे थे. देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया.
When bae comes to watch you play....Abhi Toh Party Shuru Hoi Hai
With lots of love from @MirzaSania & I from Colombo pic.twitter.com/JreRtoxPDv
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) July 20, 2015
इस वीडियो को देखकर युवराज ने ट्वीट किया 'बेहतरीन खिलाड़ी लेकिन घटिया डांसर'@realshoaibmalik @MirzaSania such outstanding players ! But terrible dancers
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) July 20, 2015
युवराज सिंह के इस ट्वीट को देखकर शोएब मलिक ने भी युवी को ललकारने में जरा भी देर नहीं लगाई. मलिक ने ट्वीट किया 'आ जाओ मैदान में'@YUVSTRONG12 @MirzaSania ajjao maydaan may 💪🏼💪🏼 lol
— Shoaib Malik (@realshoaibmalik) July 20, 2015
मलिक की ललकार देखकर ब्रेवहार्ट युवी भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी दे डाला शोएब मलिक को जवाब. युवराज ने लिखा, 'इसे (डांस) ऐसे करते हैं, भाई हम तो हमेशा मैदान में थे.'
This is how it is done! @realshoaibmalik Bhai hum tho hamesha maidan mein the @Velfieapp pic.twitter.com/uYqTVXbcWz
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) July 25, 2015
युवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद शोएब मलिक ने कोई जवाब नहीं दिया. उम्मीद है कि जल्द ही शोएब मलिक युवी के इन डांस स्टेप्स का जवाब अपने शानदार डांस से देंगे.