टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है. भज्जी अपनी 'दूसरा' गेंद के लिए तो मशहूर हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इस क्रिकेटर का 'दूसरा' रूप भी है. भज्जी क्रिकेटर होने के साथ साथ बिजनेसमैन भी हैं और एक नहीं बल्कि दो और जिम्मेदारी भी संभालते हैं.
हरभजन सिंह ने मार्च 2013 के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला. इस दौरान भज्जी क्रिकेट के अलावा बिजनेस में हाथ आजमाने सामने आए. टर्बनेटर ने 'भज्जी स्पोर्ट्स' नाम से स्पोर्ट्स अपैरल को बाजार में उतारा. 2013-14 रणजी ट्रॉफी में पंजाब टीम का स्पॉन्सर 'भज्जी स्पोर्ट्स' ही था.
क्या है 'भज्जी स्पोर्ट्स' की खासियत
हरभजन सिंह के भज्जी स्पोर्ट्स का फेसबुक पेज मौजूद है. भज्जी स्पोर्ट्स की वेबसाइट (http://www.bhajjisports.com) भी हालांकि अभी इसपर काम जारी है.
भज्जी स्पोर्ट्स में सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों के कपड़े भी मिलते हैं. 2013 में भज्जी स्पोर्ट्स शुरू करते समय टर्बनेटर ने कहा था कि वो फिल्म प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगे. हालांकि अभी तक उनका फिल्म प्रोडक्शन का काम शुरू नहीं हो सका है.
'कोलकाता में भज्जी की क्रिकेट अकादमी'
भज्जी ने इसी साल अप्रैल में अपनी क्रिकेट अकादमी की एक ब्रांच कोलकाता में शुरू की. अकादमी का उद्देश्य नशे के चंगुल में फंसे युवाओं को क्रिकेट से जोड़ना है.
हरभजन की देश में यह 5वीं अकादमी है और उनमें से एक पंजाब में भी है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी भज्जी की क्रिकेट अकादमी है. हरभजन खुद इन क्रिकेट अकादमी में जाते रहते हैं. क्रिकेट उनका पैशन है और इस अकादमी के साथ वो इससे हमेशा जुड़े रहना चाहते हैं.