क्रिकेटर हरभजन सिंह गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के मौके पर हरभजन सिंह ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने रॉयल लुक में नजर आए. इसके अलावा गीता बसरा शादी के लाल रंग के जोड़े बेहद खूबसूरत दिखीं.
शादी के मौके पर हरभजन अपनी दुल्हन गीता बसरा के सामने घुटनों के बल बैठ कर प्रपोज करते नजर आए.
Jalandhar (Punjab): Cricketer Harbhajan Singh ties the knot with Geeta Basra. pic.twitter.com/XN26QI6iAa
— ANI (@ANI_news) October 29, 2015
शादी की रिस्पेशन 1 नवंबर को दिल्ली में होगी. जिसमें इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, रितिक रोशन, राहुल गांधी, नीता और मुकेश अंबानी की इस पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है.