2011 वर्ल्डकप विनिंग टीम स्कवॉड में शामिल Harbhajan Singh इस बार क्रिकेट के साथ-साथ एडिटर का भी दायित्व निभाएंगे.
भज्जी
www.aajtak.in/cwc15 के एडिटर के काम में लग चुके हैं. तो लॉग ऑन करें हमारा स्पोर्ट्स पेज और बताइये कि भज्जी की ये नई इनिंग आपको कैसी लगी.
229 वनडे खेल चुके हरभजन सिंह के नाम 33.40 की औसत से 259 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. हरभजन ने वर्ल्ड कप में 21 मैच खेले हैं और उन्होंने 20 विकेट चटकाए हैं. भज्जी ने 101 टेस्ट मैचों में 32.38 की औसत से 413 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया की ओर से टेस्ट मैचों में उनसे अधिक विकेट सिर्फ अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) के नाम हैं.
शाम 5 बजे से हरभजन आज तक के क्रिकेट फैन्स के साथ फेसबुक पर भी जुड़ेंगे.