भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, 34 साल की मिताली ने ट्विटर पर एक शेल्फी शेयर की, जिसमें वे अपनी फ्रेंड्स के साथ हैं. फिर क्या था उनके पहनावे को लेकर तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए.
किसी ने उनके कपड़े को बोल्ड बताया, तो किसी ने उन्हें क्या पहनना चाहिए, और क्या नहीं.. सलाह देने लगे. एक यूजर ने लिखा- ‘आप इस ड्रेस में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही हो. क्योंकि तुम एक भारतीय महिला हो, अच्छे परिवार की लड़की हो.’ एक यूजर ने लिखा- मिताली राज आप एक्ट्रेस नहीं हैं, आप एक क्रिकेटर हैं. क्यों ग्लैमरस बन रही हो. हालांकि कई फैंस ने मिताली को सपोर्ट किया.
#tb #PostShootSelfie #funtimes #girlstakeover pic.twitter.com/p5LSXLYwmA
— Mithali Raj (@M_Raj03) September 6, 2017
तुम इस पीक मैं बिलकुल भी अछी नहि लग rhi हो क्यूँकि तुम एक भारतीय लेडीज़ हो अछे परिवार की लड़की हो
— inderpal (@inderpalbeniwal) September 6, 2017
Delete it mam it's not good!
people idolize you but this dressing sense doesn't is 👎👎
— NoOne (@MyselfKing12) September 6, 2017Advertisement
Hey mithali raj u not a actrees.u r a cricketer .y so glamorous
— naveenashok (@naveenashok2) September 6, 2017
इससे पहले मिताली ने 20 अगस्त को एक तस्वीर शेयर की थी. तब एक ट्विटर यूजर ने लिखा था, ‘माफ करना श्रीमती कप्तान, आप अजीब लग रही हैं. पसीना निकल रहा है.’ इसके बाद मिताली ने ट्विटर पर बेवजह ट्रोल करने वाले को करारा जवाब देते हुए कहा था- मैं जहां हूं. क्योंकि इसके लिए मैंने मैदान पर बहुत पसीना बहाया है. इसमें शर्मिंदा होने का मुझे कोई कारण नहीं दिखाई देता.
What a momentous day today was, standing with these special women!!@MabenMaben @AlNooshin @vedakmurthy08 pic.twitter.com/EsNwRN2G7N
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 20, 2017
I m where I m because I sweated it out on d field! I see no reason 2 b ashamed f it, when I'm on d ground inaugerating a cricket academy. https://t.co/lC5BOMf7o2
— Mithali Raj (@M_Raj03) August 20, 2017