scorecardresearch
 

मिताली फिर हुईं ट्रोल, अब ग्लैमरस ड्रेस पर लोगों ने मारे ताने

34 साल की मिताली ने ट्विटर पर एक शेल्फी शेयर की, जिसमें वे अपनी फ्रेंड्स के साथ हैं. फिर क्या था उनके पहनावे को लेकर तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए.

Advertisement
X
फ्रेंड्स सेल्फी
फ्रेंड्स सेल्फी

Advertisement

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, 34 साल की मिताली ने ट्विटर पर एक शेल्फी शेयर की, जिसमें वे अपनी फ्रेंड्स के साथ हैं. फिर क्या था उनके पहनावे को लेकर तरह-तरह के कमेंट आने शुरू हो गए.

किसी ने उनके कपड़े को बोल्ड बताया, तो किसी ने उन्हें क्या पहनना चाहिए, और क्या नहीं.. सलाह देने लगे. एक यूजर ने लिखा- ‘आप इस ड्रेस में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही हो. क्योंकि तुम एक भारतीय महिला हो, अच्छे परिवार की लड़की हो.’ एक यूजर ने लिखा- मिताली राज आप एक्ट्रेस नहीं हैं, आप एक क्रिकेटर हैं. क्यों ग्लैमरस बन रही हो. हालांकि कई फैंस ने मिताली को सपोर्ट किया.

इससे पहले मिताली ने 20 अगस्त को एक तस्वीर शेयर की थी. तब एक ट्विटर यूजर ने लिखा था, ‘माफ करना श्रीमती कप्तान, आप अजीब लग रही हैं. पसीना निकल रहा है.’ इसके बाद मिताली ने ट्विटर पर बेवजह ट्रोल करने वाले को करारा जवाब देते हुए कहा था- मैं जहां हूं. क्योंकि इसके लिए मैंने मैदान पर बहुत पसीना बहाया है. इसमें शर्मिंदा होने का मुझे कोई कारण नहीं दिखाई देता.

Advertisement
Advertisement