ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया. इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी. टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनेर ने एक बयान जारी करके ये दुखद खबर दी.
फिलिप ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 26 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 32.65 की औसत से कुल 1535 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 25 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया. वनडे में उन्होंने 35.91 की औसत से 826 रन बनाए.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को सिर में एक बाउंसर गेंद लगी और वो मैदान पर गिर पड़े . फिलिप को गंभीर चोट आई थी और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि गुरुवार सुबह यह दुखद खबर आई.
एबॉट के बाउंसर पर ऐसे घायल हुए थे ह्यूज
इस खबर से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है...
No no no no no. RIP Phillip Hughes
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2014
Oh my God :( tragic...very very tragic. R. I. P. Phillip Hughes. Thoughts are with his family. #cricket
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 27, 2014
Shocked and saddened by the news of Phil Huges. Horrible day for cricket. RIP Phil and may your family gain the strength to cope.
— Virat Kohli (@imVkohli) November 27, 2014
No words can describe the loss 😪 Rip pic.twitter.com/3kOm5MkVsc
— Brett Lee (@BrettLee_58) November 27, 2014
Really Sad news to hear this morning. RIP philip Hughes. Condolences to his family - you will be missed.
— Chris Gayle (@henrygayle) November 27, 2014