Prithvi Shaw Sapna Gill Case Latest CCTV Footage: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ और मॉडल सपना गिल के बीच बहस के मामले में 4 महीने बाद एक नया सीसीटीवी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे लड़ाई की शुरुआत हुई.
इस फुटेज को कोर्ट में सपना गिल और उनके दोस्त शोभित ठाकुर की ओर से वकील अली काशिफ खान ने पेश किया. इस फुटेज में दिख रहा है कि शोभित ठाकुर पहले पृथ्वी शॉ के पास सेल्फी लेने के लिए जाते हैं. वहीं सपना भी अपनी टेबल पर बैठी हुई हैं. इसी दौरान शोभित और पृथ्वी के बीच बहस होती है, जहां हालात इतने बिगड़ते हैं की ये लड़ाई मारपीट तक पहुंच जाती है.
इसके बाद पृथ्वी शॉ के दोस्त उन्हें रोकते हैं, दूसरी तरफ से एक तरफ शोभित को रोका जाता है. कुछ देर बाद जब सपना यह लड़ाई देखती है तो वह अपने दोस्त को बचाने के लिए बीच में आ जाती हैं. इसके बाद यह झगड़ा क्लब के अंदर से होता हुआ क्लब के बाहर तक आ जाता है और फिर मुंबई पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया जाता है.
कोर्ट में पुलिस द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद सपना गिल के वकील अली काशिफ खान ने मजिस्ट्रेट के समक्ष एक अपील की थी. जिसमें उन्होंने सपना गिल को भी इस मामले में कथित विवाद का वीडियो फुटेज पेश करने की अनुमति देने की बात की थी. इसे गिल के दोस्त ने अपने फोन पर रिकॉर्ड किया था. उन्होंने पब के बाहर हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज लेने की भी मांग की थी.
यहां देखें नया CCTV फुटेज
पुलिस ने पृथ्वी शॉ को बताया था बेकसूर
दरअसल, इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल ने छेड़छाड़ और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले में FIR भी हुई और मामला मजिस्ट्रेट कोर्ट तक पहुंचा. लेकिन, इस मामले में पुलिस का हाल में बड़ा बयान सामने आया, जब पुलिस ने सोमवार (26 जून) को मजिस्ट्रेट कोर्ट को बताया कि सपना ने शॉ पर जो आरोप लगाए हैं, वे सभी झूठे और निराधार हैं. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने कोर्ट में अपनी रिपोर्ट भी सौंपी.
फरवरी में होटल के बाहर हुआ था जमकर झगड़ा
दरअसल, यह पूरा मामला इसी साल 15 फरवरी का है, जब पृथ्वी शॉ अपने दोस्त के साथ सांताक्रूज के एक पांच सितारा होटल में डिनर के लिए गए थे. उस दौरान पृथ्वी शॉ के साथ दो लोगों ने सेल्फी ली, लेकिन वही लोग फिर से वापस आए और अन्य लोगों के साथ भी सेल्फी लेने को कहा.
पृथ्वी शॉ ने तब यह कहते हुए मना कर दिया कि वह दोस्तों के साथ खाना खाने आए हैं और परेशान नहीं होना चाहते. इसके बाद विवाद बढ़ गया था और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. इसके बाद पृथ्वी के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सपना गिल समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले में सपना गिल को भी गिरफ्तार किया गया था. फिर सपना जमानत पर बाहर आईं.
दोनों पक्षों ने करवाए एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज. वहीं सपना गिल और पृथ्वी शॉ के बीच झड़प के कुछ वीडियो भी सामने आए थे. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए थे. सपना ने पृथ्वी पर छेड़छाड़ के भी आरोप लगाए थे. तब सपना ने दावा किया था कि पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की. इसके बाद वह सीधे कोर्ट पहुंची थीं. कोर्ट की दखल के बाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ था.
सपना गिल ने बैट से मारने और छेड़छाड़ समेत कुछ मामलों में IPC की धारा 354, 509, 324 के तहत शिकायत दर्ज कराई है. सपना ने यह शिकायत दर्ज कराते समय सरकारी अस्पताल का मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया था. जिसमें सेक्सुअली असॉल्ट का भी जिक्र है.
पुलिस ने कई CCTV फुटेज की भी जांच की
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टॉवर के CCTV फुटेज की भी जांच की. इन वीडियो को देखकर पता चला कि सपना हाथ में बेसबॉल बैट लेकर पृथ्वी शॉ की कार का पीछा कर रही थीं. सपना और उसके दोस्तों ने क्रिकेटर की कार का शीशा भी तोड़ा था. CISF अधिकारियों ने भी पुलिस को बताया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है जैसा कि सपना गिल ने दावा किया है.
अधिकारी ने बताया था कि वो घटना की जानकारी पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक महिला को हाथ में बेसबॉल बैट पकड़े हुए देखा था. पुलिस को मौके पर आते देख पुरुष मित्र ने महिला से बल्ला छीन लिया और एक तरफ फेंक दिया था. पुलिस ने कोर्ट में पेश अपनी रिपोर्ट में CISF अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि घटनास्थल पर कोई भी पुरुष महिला के साथ मारपीट नहीं कर रहा था.