scorecardresearch
 

इंग्लैंड में टीम इंडिया पर कोरोना का साया, ऋषभ पंत के बाद एक और स्टाफ पॉजिटिव

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया कोरोना की चपेट में आ गई है. क्रिकेटर ऋषभ पंत के बाद एक टीम इंडिया के एक सपोर्टिंग स्टाफ की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. टीम इंडिया में अब तक कुल तीन लोग कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं.

Advertisement
X
कोरोना का साया पड़ने के बाद अब सीरीज पर खतरा मंडराने लगा है (फाइल फोटो-PTI)
कोरोना का साया पड़ने के बाद अब सीरीज पर खतरा मंडराने लगा है (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब तक तीन लोग हुए संक्रमित
  • ऋद्धिमान साहा भी आइसोलेट हुए
  • 4 अगस्त से शुरू होनी है टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) पर कोरोना (Corona) की मार पड़ी है. क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बाद टीम इंडिया के एक और सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट (Covid Report) पॉजिटव आ गई है. टीम इंडिया में अब तक कुल तीन लोग कोरोना संक्रमित (Covid Infected) हो चुके हैं. हालांकि, एक ठीक हो चुका है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के जिस सपोर्टिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनका नाम दयानंद गरानी (Dayanand Garani) है, जो थ्रोडाउन एक्सपर्ट (Throwdown Expert) हैं. इसके बाद ऋद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) और बॉलिंग कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 

जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इनमें से एक ठीक भी हो चुका है, जबकि ऋषभ पंत अभी भी आइसोलेशन में हैं. समाचार एजेंसी के अनुसार, दोनों ही खिलाड़ियों को ठंड लगने, खांसी जैसे हल्के लक्षण हुए थे. लेकिन दोनों की ही हालत काबू में है. दूसरे प्लेयर यानी ऋषभ पंत का टेस्ट 18 जुलाई को किया जाएगा. 18 जुलाई को आइसोलेशन में प्लेयर का दसवां दिन होगा. 

ये भी पढ़ें-- IPL-14 के दोबारा शुरू होने की तारीख आई, इस दिन खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

Advertisement

WTC फाइनल के बाद छुट्टी पर थी टीम इंडिया 

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) को 20 दिनों की छुट्टी दी गई थी. कई खिलाड़ी ब्रिटेन की अलग-अलग जगहों पर घूमने गए थे. बायो-बबल से मिले ब्रेक के बाद सभी खिलाड़ी लंदन में इकट्ठा हो गए हैं. अब कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ी डरहम जाएंगे. जहां 20 जुलाई से भारतीय टीम को कांउटी चैम्पियनशिप इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है. बबल में प्रवेश करने से पहले सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया है. 

कहीं टीम न बदलनी पड़ जाए?

टीम इंडिया में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद अब ये आशंका भी जताई जाने लगी है कि कहीं भारत को अपनी टीम न बदलनी पड़ जाए या टेस्ट सीरीज को ही कहीं रीशेड्यूल न करना पड़े. हालांकि अभी इन बातों की संभावना न के बराबर है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू हो रही सीरीज में अभी 20 दिनों का समय है. 

BCCI सचिव ने चेताया भी था

बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jai Shah) ने ब्रिटेन में बढ़ रहे कोविड मामलों को लेकर भारतीय टीम को चेताया भी था. शाह ने खिलाड़ियों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी थी. इसके बावजूद कई खिलाड़ी घूमने गए. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) अपनी पत्नी के साथ लंदन के वेम्बले स्टेडियम में यूरो कप फुटबॉल का मुकाबला देखने पहुंचे थे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी वहां पहुंचे थे. मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी बिम्बलडन का आनंद लिया था. 

शाह ने अपने पत्र में विशेष तौर पर लिखा था कि खिलाड़ी हाल में यहां संपन्न हुई विम्बलडन टेनिस चैम्पियनशिप और यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप में जाने से बचें. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

 

Advertisement
Advertisement