टीम इंडिया के क्रिकेटर रोहित शर्मा ने मुंबई के पॉश वर्ली इलाके में 30 करोड़ रुपये में फोर बेडरूम फ्लैट खरीदा है. इस फ्लैट के सामने अरब सागर है.
रोहित ने यह फ्लैट 53 मंजिला आहूजा टावर्स में खरीदा है जिसका निर्माण आहूजा कन्सट्रक्शन ने किया है. आहूजा कन्स्ट्रक्शन ने बयान में कहा कि यह करार 30 करोड़ रुपये में हुआ क्योंकि प्रोजेक्ट मालिकाना हक लेने के लिए तैयार है और उसे अधिवास प्रमाणपत्र मिल चुका है.
यह चार कमरों वाला फ्लैट 29वीं मंजिल है और इससे सी लिंक और शहर का नजारा देखा जा सकता है. फ्लैट लेने के बाद से ही रोहित शर्मा की शादी की खबरें भी चर्चा में आने लगी हैं.
अपनी दोस्त रितिका साजदेह के साथ हाल में ही रोहित ने सगाई की है.