scorecardresearch
 

सौरव गांगुली इंडिया टुडे स्पोर्ट्स पेज के गेस्ट एडिटर, दोपहर 3 बजे FB पर करेंगे चैट

टीम इंडिया के लिए तीन वर्ल्ड कप खेल चुके और 2003 में उप विजेता टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली इस बार क्रिकेट के साथ साथ एडिटर का भी दायित्व निभाएंगे. दादा के नाम से मशहूर गांगुली indiatoday.in/worldcup2015 के एडिटर का जिम्मा संभाल चुके हैं.

Advertisement
X
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

टीम इंडिया के लिए तीन वर्ल्ड कप खेल चुके और 2003 में उप विजेता टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली इस बार क्रिकेट के साथ साथ एडिटर का भी दायित्व निभाएंगे. दादा के नाम से मशहूर गांगुली www.aajtak.in/sports और indiatoday.in/worldcup2015 के गेस्ट एडिटर का जिम्मा संभाल चुके हैं.

Advertisement

दोपहर 3 बजे आप से लाइव चैट करेंगे. तो लॉग ऑन करें हमारा स्पोर्ट्स पेज और बताइए कि दादा की ये नई इनिंग आपको कैसी लगी.

311 वनडे खेल चुके दादा के नाम 41.02 की औसत से 11,363 रन दर्ज हैं. गांगुली ने कप्तान के तौर पर टीम इंडिया को कई बड़ी जीत दिलाई हैं. शाम 5 बजे से हरभजन इंडिया टुडे के क्रिकेट फैन्स के साथ फेसबुक पर भी जुड़ेंगे.

Advertisement
Advertisement