पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को लगता है कि उनका क्रिकेट करियर संवारने का काम किसी कोच या क्रिकेटर के बजाए उनकी पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया है. उनका मानना है कि सानिया की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और पेशेवर खिलाड़ी के रूप में उनकी सफलता ने ही शोएब को प्रेरित किया.
सानिया ने दिया मेरे क्रिकेट को पुनर्जीवन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर शोएब मलिक ने राष्ट्रीय टीम में अपने करियर को नया जीवन देने का श्रेय अपनी पत्नी और भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और पेशेवर खिलाड़ी के रूप में सफलता से वह अपने खेल में सुधार के लिए प्रेरित हुए और सफल वापसी कर सके. मलिक ने कहा कि सानिया दौरों पर उन्हें सहज बनाती है और जब वह क्रिकेट के बारे में चर्चा करना चाहते हैं तब भी सानिया उन्हें सहज बनाती हैं.
भाग्यशाली हूं कि मेरे पास सानिया है
उन्होंने कहा, 'कई बार आप टीम में खिलाडि़यों के साथ बात नहीं कर पाते या अपने विचार और अहसास साझा नहीं कर पाते लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास सानिया है. वह मुझे यह सहजता देती है जहां मैं खिलाड़ी के स्तर पर उसके साथ चीजों पर चर्चा कर सकता हूं और अच्छी सलाह ले सकता हूं. मुझे पता है कि अपनी सफलता के लिए उसने कितनी कड़ी मेहनत की है और यह मुझे क्रिकेट में ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करता है. यही कारण है कि मैं पाकिस्तान टीम में सफल वापसी कर पाया जिससे मैं बेहद खुश हूं. इस अनुभवी आलराउंडर ने कहा कि वह टेनिस में अपनी पत्नी की सफलता की सराहना करते हैं क्योंकि यह व्यक्तिगत खेल है.
इनपुट: भाषा