Suresh Raina Brother Death in Hit And Run: पूर्व भारतीय भारतीय क्रिकेटर और इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दरअसल, रैना के ममेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है. रैना के ममेरे भाई को टक्कर मारने के बाद टैक्सी ड्राइवर फरार हो गया, बाद में उसे हिरासत में लिया गया. मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में सामने आया.
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि शुरुआती जानकारी आई कि पुलिस थाना गगल के अंतर्गत यह हिट एंड रन का मामला है. जहां दो युवकों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने फरार टैक्सी चालक का पीछा करते हुए उसे मंडी से हिरासत में लिया.
एसपी कांगड़ा ने बताया कि मंगलवार रात (30 अप्रैल) करीब साढ़े ग्यारह बजे गगल में हिमाचल टिम्बर के पास अज्ञात वाहन ड्राइवर ने तेज रफ्तार में स्कूटी नंबर एचपी-40ई-8564 को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. इस दुर्घटना में स्कूटी चालक सौरभ कुमार निवासी गगल और शुभम निवासी कुठमां की मौत हो गई. सौरभ ही सुरेश रैना के ममेरे भाई हैं.
सौरभ और शुभम को टक्कर मारकर आरोपी टैक्सी ड्राइवर फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी ड्राइवर को लेकर पूछताछ की गई. फिर आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की तलाश की गई. सीसीटीवी के आधार पर ड्राइवर का पीछा किया गया.
जिसके बाद में मंडी से डिटेन किया गया, बाद में उसे वापस कांगड़ा लाया गया. अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जारी है. आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.