scorecardresearch
 

टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर की यात्रा की

वहां से लौटने के बाद कोहली ने फेसबुक पोस्ट कर अपना अमृतसर का अनुभव बयां किया. कोहली ने फेसबुक पर लिखा, 'कल स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर गया. वहां की एनर्जी बिल्कुल अलग है. बेहतरीन अनुभव.'

Advertisement
X
परिवार के साथ वाघा गए विराट कोहली
परिवार के साथ वाघा गए विराट कोहली

टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे. अमृतसर में उन्होंने स्वर्ण मंदिर के साथ ही वाघा बॉर्डर जाकर रिट्रीट भी देखी.

Advertisement

बॉर्डर पर उत्साहित दिखे कोहली
रिट्रीट देखते हुए कोहली ने जवानों की हौंसला अफजाई के लिए खूब तालियां बजाईं. इस मौके पर उनके साथ उनकी भाभी, उनकी मां और उनके भाई मौजूद थे. विराट कोहली ने कहा की जवानों के लिए वह कुछ नहीं कह सकते क्योंकि जवानों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है. आने वाले दो या तीन दिन वह जवानों के साथ रह कर उनके रहन-सहन से परिचित होने की कोशिश करेंगे.

फेसबुक पर बयां किया अपना अनुभव
वहां से लौटने के बाद कोहली ने फेसबुक पोस्ट कर अपना अमृतसर का अनुभव बयां किया. कोहली ने फेसबुक पर लिखा, 'कल स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर गया. वहां की एनर्जी बिल्कुल अलग है. बेहतरीन अनुभव.'

At Golden Temple and Wagah Border yesterday. The energy at the place is so different. Amazing experience. #PositiveVibes #Grateful #FamilyTime

Posted by Virat Kohli on Friday, February 19, 2016

Advertisement
Advertisement