scorecardresearch
 

Yashpal Sharma Death: 'हमारा परिवार टूट गया', यशपाल शर्मा का निधन, कपिल देव, मदनलाल पर टूटा दुखों का पहाड़

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन (cricketer Yashpal Sharma death) ने खेल जगत को हिलाकर रख दिया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली 1983 की टीम के उनके सदस्य इस खबर को सुनकर यकीन नहीं कर पा रहे.

Advertisement
X
पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन
पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 66 साल की उम्र में यशपाल शर्मा का निधन
  • साथी क्रिकेटर मदनलाल, कीर्ति आजाद ने उनको याद किया

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन (cricketer Yashpal Sharma death) ने खेल जगत को हिलाकर रख दिया है. क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली 1983 की टीम के उनके साथी इस खबर को सुनकर यकीन नहीं कर पा रहे. कपिल देव, मदनलाल, कीर्ति आजाद, दिलीप वेंगसरकर सभी इस खबर को सुनकर दुखी हैं. उनके लिए यह परिवार के किसी सदस्य के चले जाना जैसा है.

Advertisement

1983 की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद ने कहा, 'हमारा परिवार टूट गया. 1983 वर्ल्ड कप का एजेंडा यशपाल ने तय किया था. हम लोग 25 जून को मिले थे. वह काफी खुश थे. वह हम सबमें सबसे फिट थे.' कीर्ति आजाद ने बताया कि मंगलवार को जब यशपाल शर्मा मॉर्निंग वॉक से आए तो उनको छाती में दर्द हो रहा था. इसके बाद उनको हॉस्पिटल लेकर जाया गया. जहां उनका निधन (Yashpal Sharma death) हो गया.

पढ़ें - जब 1983 वर्ल्ड कप में उतरते ही भारत ने किया बड़ा उलटफेर, जीत के हीरो रहे थे यशपाल

आजतक से बात करते हुए वहीं मदनलाल ने कहा कि यशपाल हमें छोड़कर चले गए हैं इस पर यकीन नहीं होता. उन्होंने बताया कि खबर मिलने पर उन्होंने कपिल देव को फोन किया था, उनके लिए भी इसपर यकीन करना मुश्किल था. मदनलाल ने कहा कि वह कुछ दिन पहले ही एक बुक लॉन्च में यशपाल शर्मा से मिले थे. वह बोले कि यशपाल टीम मैन होने के साथ-साथ अच्छे इंसान भी थे.

Advertisement

दिलीप वेंगसरकर ने कहा, 'हम लोग आखिरी बार जून में मिले थे. वह बिल्कुल फिट लग रहे थे. वह फिटनेस फ्रीक थे. मैंने उनसे फिट रहने का राज पूछा था. यशपाल ने कहा था कि वह रोज वॉक पर जाते हैं.' बता दें कि यशपाल शर्मा के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं. उनका बेटा लंदन में पढ़ाई करता है. वहीं कुछ रिश्तेदार लुधियाना में रहते हैं.

पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

यशपाल शर्मा के जाने का दुख क्रिकेट से जुड़े लोगों के साथ-साथ राजनेताओं को भी हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'यशपाल शर्मा भारतीय टीम के प्रिय खिलाड़ियों में से एक थे जो कि 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे. वह टीम के खिलाड़ियों, फैंस और भावी क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा थे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.'

पढ़ें - यशपाल शर्मा के निधन से दुखी रणवीर सिंह-जतिन सरना, क्रिकेटर के नाम लिखी इमोशनल पोस्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, 'यशपाल शर्मा एक उत्कृष्ट क्रिकेटर और नेकदिल इंसान थे. भारतीय टीम को 1983 में विश्वविजेता बनाने में उनकी बड़ी प्रभावी भूमिका थी. एक ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने कई बार भारत को विजय दिलाई. उनके निधन से मुझे दुःख हुआ है. उनके परिवार और प्रसशंकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ.ॐ शान्ति!'

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'यशपाल शर्मा क्रिकेट के एक उम्दा खिलाडी थे जिन्होंने 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान दिया. उनकी रोमांचक पारियां हमेशा हमारी स्मृति में रहेंगी. उनका निधन क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति.'

 यह भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement