जब युवराज ने हरभजन सिंह की शादी की मुबारकबाद के लिए ट्वीट किया था तो उनके और भज्जी के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत से साफ था कि युवी भी जल्द ही शादी करने के मूड में हैं. अपनी शादी की अटकलों पर मुहर लगाते हुए टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने रविवार को ट्विटर के जरिए ऐलान कर ही दिया उन्होंने सगाई कर ली है और अब जल्द ही शादी कर लेंगे.
युवराज और हेजल ने लगाई सगाई की खबर पर मुहर
भज्जी की शादी में जमकर ठुमके लगाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सेलीब्रेशन का एक और मौका मिलने वाला है. भज्जी की शादी के बाद युवी ने भी अभिनेत्री हेजल कीच से सगाई कर फैन्स के साथ ही साथी क्रिकेटरों के लिए भी पार्टी का बंदोबस्त कर दिया है. युवी ने ट्वीट किया. 'हां मैंने सगाई कर ली है क्योंकि मुझे जिंदगी भर के लिए एक अच्छी दोस्त मिल गई है.'
Yes I am engaged 💍cause i found a friend for life in @hazelkeech as mom says a reflection of her ❤️👌🏼 pic.twitter.com/dPI2H9EE6C
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) November 15, 2015
हेजल ने ट्वीट की 'अंगूठी' वाली फोटो
युवी के इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद हेजल ने अपनी और युवी की सगाई वाली फोटो ट्वीट की और लिखा, 'हां ये सच है मैं शादी कर रही हूं. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे एक बेहतरीन इंसान मिल गया.'
Yes, its true, im getting married to @YUVSTRONG12 Im so thankful to have found such an amazing person #shazam pic.twitter.com/qpe9yCe3Xk
— Hazel Keech (@hazelkeech) November 15, 2015
ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता
इन दोनों के अपनी सगाई की घोषणा करने के साथ ही ट्विटर पर बधाइयों का तांता लग गया. इन बधाइयों में सबसे खास थी टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह की बधाई. पहले तो भज्जी ने युवी को बधाई देते हुए उनसे बैचलर पार्टी की जगह पूछी और फिर उन्होंने एक दूसरा ट्वीट किया जिसमें टीम इंडिया के पूर्व पेसर जहीर खान को शादी की लाइन में खड़ा अगला बंदा बताते हुए लोगों से पूछा कि कितने लोग चाहते हैं कि जहीर इसी साल या फिर अगले साल तक शादी कर ले. भज्जी ने पहला ट्वीट किया, ' मुबारकां मेरे वीर, मिस्टर सिंह आप हमें बैचलर पार्टी के लिए कहां ले चल रहे हैं.'
Mubaarkaaa mere veer🍾🍾🎷🎸🎸🍻🍻 where r you taking us for bachelor s party mr singh ?? 👏👏👏 https://t.co/oHuLCTX6JX
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) November 15, 2015
भज्जी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'शादीशुदा होने वालों की लाइन में अगले हैं जहीर. दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि जहीर इसी साल या फिर अगले साल शादी कर लें तो मेरे ट्वीट को रीट्वीट करें.'Next in the line to get married is @ImZaheer
RT guys if you want Zak khan to get married this year or like if next year😜😜😂😂 lets go guys
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) November 15, 2015