scorecardresearch
 

युवराज ने की सगाई की घोषणा तो भज्जी बोले, अगला नंबर जहीर का

जब युवराज ने हरभजन सिंह की शादी की मुबारकबाद के लिए ट्वीट किया था तो उनके और भज्जी के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत से साफ था कि युवी भी जल्द ही शादी करने के मूड में हैं. अपनी शादी की अटकलों पर मुहर लगाते हुए टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने रविवार को ट्विटर के जरिए ऐलान कर ही दिया उन्होंने सगाई कर ली है और अब जल्द ही शादी कर लेंगे.

Advertisement
X
सगाई से पहले संत राम सिंह जी से आशीर्वाद लेते युवराज सिंह और हेजल कीच
सगाई से पहले संत राम सिंह जी से आशीर्वाद लेते युवराज सिंह और हेजल कीच

जब युवराज ने हरभजन सिंह की शादी की मुबारकबाद के लिए ट्वीट किया था तो उनके और भज्जी के बीच ट्विटर पर हुई बातचीत से साफ था कि युवी भी जल्द ही शादी करने के मूड में हैं. अपनी शादी की अटकलों पर मुहर लगाते हुए टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने रविवार को ट्विटर के जरिए ऐलान कर ही दिया उन्होंने सगाई कर ली है और अब जल्द ही शादी कर लेंगे.

Advertisement

युवराज और हेजल ने लगाई सगाई की खबर पर मुहर
भज्जी की शादी में जमकर ठुमके लगाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सेलीब्रेशन का एक और मौका मिलने वाला है. भज्जी की शादी के बाद युवी ने भी अभिनेत्री हेजल कीच से सगाई कर फैन्स के साथ ही साथी क्रिकेटरों के लिए भी पार्टी का बंदोबस्त कर दिया है. युवी ने ट्वीट किया. 'हां मैंने सगाई कर ली है क्योंकि मुझे जिंदगी भर के लिए एक अच्छी दोस्त मिल गई है.'

हेजल ने ट्वीट की 'अंगूठी' वाली फोटो
युवी के इस ट्वीट के कुछ ही देर बाद हेजल ने अपनी और युवी की सगाई वाली फोटो ट्वीट की और लिखा, 'हां ये सच है मैं शादी कर रही हूं. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि मुझे एक बेहतरीन इंसान मिल गया.'

Advertisement

ट्विटर पर लगा बधाइयों का तांता
इन दोनों के अपनी सगाई की घोषणा करने के साथ ही ट्वि‍टर पर बधाइयों का तांता लग गया. इन बधाइयों में सबसे खास थी टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह की बधाई. पहले तो भज्जी ने युवी को बधाई देते हुए उनसे बैचलर पार्टी की जगह पूछी और फिर उन्होंने एक दूसरा ट्वीट किया जिसमें टीम इंडिया के पूर्व पेसर जहीर खान को शादी की लाइन में खड़ा अगला बंदा बताते हुए लोगों से पूछा कि कितने लोग चाहते हैं कि जहीर इसी साल या फिर अगले साल तक शादी कर ले. भज्जी ने पहला ट्वीट किया, ' मुबारकां मेरे वीर, मिस्टर सिंह आप हमें बैचलर पार्टी के लिए कहां ले चल रहे हैं.'

भज्जी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'शादीशुदा होने वालों की लाइन में अगले हैं जहीर. दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि जहीर इसी साल या फिर अगले साल शादी कर लें तो मेरे ट्वीट को रीट्वीट करें.'

Advertisement
Advertisement