scorecardresearch
 

बॉलीवुड में युवी के लव अफेयर्स का 'सिक्सर'

फिलहाल टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे युवराज सिंह का बॉलीवुड कनेक्शन बहुत तगड़ा रहा है. युवी का नाम दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा समेत काफी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है.

Advertisement
X
युवराज सिंह और उनका बॉलीवुड कनेक्शन
युवराज सिंह और उनका बॉलीवुड कनेक्शन

फिलहाल टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे युवराज सिंह का बॉलीवुड कनेक्शन बहुत तगड़ा रहा है. युवी का नाम दीपिका पादुकोण, प्रीति जिंटा समेत काफी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है. इंटरनेशनल टी-20 मैच में 6 बॉल पर छह छक्के जड़ चुके युवी के 6 सबसे चर्चित लव अफेयर के बारे में हम आपको बताते हैं.

Advertisement

दीपिका और युवी 'रिश्ता' पुराना था
टीम इंडिया के ऑलराउंडर और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एक समय डेट कर चुके हैं. दोनों को कई बार साथ देखा गया. कई पार्टियों में दीपिका और युवी साथ नजर आए. हालांकि इन दोनों का रिश्ता बहुत लंबा नहीं चल सका. खबरें आई कि युवी के पजेजिव नेचर के चलते इन दोनों का ब्रेक-अप हो गया.

'बंगाली बाला और युवी का 'लव' जैसा कुछ कुछ'
युवी का नाम बंगाली बाला रिया सेन के साथ भी जुड़ चुका है. खबरें आई थीं कि दीपिका पादुकोण से ब्रेक-अप के बाद युवी और रिया डेट कर रहे थे. इन दोनों को एक पार्टी के दौरान साथ में वाइन पीते हुए भी देखा गया था. हालांकि ये अफवाहें जल्द ही शांत भी हो गई थीं.

'जब मिनीषा लांबा को KISS करते देखे गए युवी'
मुंबई के जूहू में एक लाउंज बार में युवी को मिनीषा को किस करते देखा गया था. इसके साथ ही दोनों के बीच 'कुछ कुछ' होने की खबर भी मीडिया में फैल गई. हालांकि मिनीषा ने इस घटना के बारे में कहा था कि ऐसा कुछ नहीं था और दोनों के बीच 'किस' नहीं kiss जैसा कुछ हुआ था. खैर ज्यादा दिनों तक यह खबरें मीडिया में रह नहीं सकीं.

Advertisement

'फैशन डिजायनर के फेर में पड़े युवी'
वर्ल्ड कप 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने युवी इसके बाद कैंसर से जंग लड़ रहे थे. तभी उनके और फैशन डिजायनर लीपाक्षी के बीच नजदीकी बढ़ी. दोनों के प्यार की खबरें मीडिया में आनी शुरू हो गईं. खबरों में बताया गया कि दोनों ही अपने अपने काम से समय निकालकर एक दूसरे से मिलते रहते थे.

'किम शर्मा के साथ युवी का जुड़ा नाम'
बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और युवराज सिंह के बीच अफेयर की खूब खबरें आई. खबरों की माने तो 'मोहब्बतें' फेम किम और युवी का रिश्ता भी काफी लंबा चला था. हालांकि ये प्रेम कहानी किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी और दोनों अलग हो गए.

किंग्स इलेवन पंजाब में युवी और प्रीति की 'जुगलबंदी'
साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और युवराज सिंह के बीच प्यार की खूब खबरें आई थीं. कई मैचों के दौरान युवी और प्रीति को गले लगते हुए और किस करते हुए देखा गया था. हालांकि इन खबरों का महज अफवाह माना गया.

Advertisement
Advertisement