विशाखापत्तनम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंद पर 39 रन की अच्छी पारी खेलने के बाद युवराज ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए. इस दौरान सचिन ने मुस्कुराते हुए युवराज को रोकने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हो गई है.
फोटो पर सचिन के बेटे ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर इस फोटो को कुछ ही देर में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया. इसमें एक हजार से ज्यादा कॉमेंट्स भी किए गए. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी इस फोटो पर कमेंट किया. अर्जुन ने युवराज को सचिन के प्रति उनके सम्मान के लिए थैंक्स कहा.
सचिन को 'क्रिकेट का गॉड' मानते हैं युवी
युवराज सिंह, सचिन को 'क्रिकेट का भगवान ' मानते हैं. इससे पहले भी वह कई बार सचिन के पैर मैदान पर छू चुके हैं. पिछले साल आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल रहे युवी ने सचिन के पैर छुए थे. इससे पहले एमसीसी और रेस्ट ऑफ़ वर्ल्ड के मैच में भी युवी ने सचिन के पैर छुए. यही नहीं, युवराज ने अपने मोबाइल में सचिन का नंबर भी 'गॉड' के नाम से सेव कर रखा है.
हैदराबाद ने जीत लिया मैच
रविवार के आईपीएल मैच में युवराज ने हैदराबाद की ओर से 23 रनों की पारी में 3 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. डेविड वॉर्नर की 48 रनों और शिखर धवन की 82 रनों की बदलौवत हैदराबाद ने 3 विकेट पर 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की पूरी टीम 16.3 ओवरों में सिर्फ 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.