रविवार को देशभर में दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस पावन अवसर पर प्रथम पूज्य गणेश और धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गई. भारतीय खिलाड़ियों ने भी समृद्धि मांगी और अपने प्रशंसकों को दिवाली की शुभकानाएं दीं.
एक ओर जहां विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे मौजूदा क्रिकेटर्स ने दिवाली पर अपनी तस्वीरें शेयर कर लोगों को बधाइयां दीं, वहीं पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अपनी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ दिवाली मनाई.
Wishing everyone a very Happy and prosperous Diwali! pic.twitter.com/PAmidvuS9D
— zaheer khan (@ImZaheer) October 27, 2019
41 साल के जहीर खान ने तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सागरिका के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सागरिका के हाथ में आरती की थाली है. उनके साथ जहीर भी बैठे हैं. उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा है- सभी को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
... लेकिन फोटो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर जहीर खान कई लोगों के निशाने पर आ गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, जहीर खान द्वारा पूजा किया जाना कुछ लोगों को अच्छा नहीं लगा. इतना ही नहीं एक ने तो जहीर को पूजा के बाद नमाज पढ़ने की भी नसीहत दे डाली.
गौरतलब है कि दिवाली के मौके पर शाहरुख खान ने भी अपनी तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के लिए वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. कुछ लोग शाहरुख के तिलक लगाने पर सवाल उठाने लगे.
#HappyDiwali to everyone. May your lives be lit up and happy. pic.twitter.com/3ppOAvhTmd
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 27, 2019
Zaheer Bhai aap pooja bhi karne lage
— Asim abbasi (@asimabbasai) October 27, 2019
Fatwa on the way 🤣🤣🤣 pic.twitter.com/av7hu9oL7E
— शिशुपाल (@LogicalGabbar) October 27, 2019
फोटो न डाला करो।। मौलवी फतवा निकाल देंगे
— Rajneesh Chandel (@rajneesh_spmvm) October 28, 2019
Kuch to Sharm kr lo
— Salman Awan (@SalmanA77176217) October 27, 2019
धर्म परिवर्तन कर लिया किया ।।।।।भाईजान
— mohd saalim♠️ (@mohdsaalim410) October 27, 2019
Are Zaheer bhai "Haj yatra" ki bhi photo ane do
— Syed Khawaja Abulfaiz (Raja) سیّد خواجہ (@SyedKMKKRaja1) October 28, 2019
Never saw Hindu Cricketers Celebrating Eid wearing Islamic dress code or symbols. Why Sarkaris are such insecure lot? 🤔 https://t.co/YGLppaiAsW
— #CENSORED (@PrinceKashmiri_) October 28, 2019
2017 नवंबर में जहीर खान ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की थी. जहीर खान और सागरिका का रिश्ता तब सामने आया, जब दोनों युवराज सिंह और हेजल की शादी पर साथ पहुंचे थे. कई IPL मैचों के दौरान भी सागरिका को जहीर को चीयर करते हुए देखा गया था.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्मीं सागरिका साल 2007 में फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी खेलते नजर आई थीं. इसके बाद वह 2009 में फिल्म 'फॉक्स' में उर्वशी माथुर के किरदार में नजर आ चुकी हैं.
कोहली की मस्ती, साइना की फुलझड़ियां, सहवाग की आरती, ऐसी रही खिलाड़ियों की दिवाली
छोटे पर्दे पर सागरिका 'फीयर फेक्टर:खतरों के खिलाड़ी (सीजन 6)' में भी नजर आ चुकी हैं. 'चक दे इंडिया' के अलावा सागरिका 'फॉक्स', 'मिले ना मिले हम', 'रश' जैसी फिल्मों भी कर चुकी हैं.
जहीर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 610 इंटरनेशनल विकेट निकाले. 92 टेस्ट में 311 विकेट के अलावा अपने वनडे करियर के 200 मैचों में 282 विकेट झटके. जबकि टी-20 में उनके नाम 17 विकेट हैं. जहीर ने 15 अक्टूबर 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया.