भारत ‘ए’ ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के क्रिकेटरों ने दूसरे चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट शुरू होने से पहले दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की याद में दो मिनट का मौन रखा. बीसीसीआई ने दोनों टीमों की मौन रखते हुए तस्वीर ट्विटर पर साझा की है. इसमें खिलाड़ियों के सिर झुके हैं और उन्होंने बांह पर काली पट्टी पहनी है.
India ‘A’ and Australia ‘A’ members are wearing black armbands in memory of former Indian President @APJAbdulKalam pic.twitter.com/gZP2K6zzor
— BCCI (@BCCI) July 29, 2015
‘मिसाइल मैन’ कलाम का 83 बरस की उम्र में सोमवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार कल उनके गृहनगर रामेश्वरम में किया जाएगा.