वर्ल्ड कप काउंटडाउन शुरू हो चुका है, अगले महीने की इसी तारीख पर क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा. पहला वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था और तब से अब तक कुल 10 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. डक (शून्य) पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है.
खेल जगत के तमाम बड़े रिकॉर्ड्स
अब एक नजर उन सूरमाओं पर जिनके नाम पर दर्ज है वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने का रिकॉर्डः
नाथन एस्टल- न्यूजीलैंड का यह पूर्व क्रिकेटर वर्ल्ड कप में पांच बार बिना खाता खोले पवेलियन पर लौट चुका है. 1996 वर्ल्ड कप में सेंचुरी से आगाज करने वाले एस्टल का फॉर्म गड़बड़ाया और उन्होंने यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने अपने करियर में दो वर्ल्ड कप खेले और इस दौरान कुल पांच बार शून्य पर आउट हुए. 1996 वर्ल्ड कप में तीन और 2003 वर्ल्ड कप में दो बार.
एजाज अहमद- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद ने चार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले और इस दौरान पांच पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पहली बार एजाज 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ डक पर आउट हुए थे. नाथन एस्टल के अलावा एजाज एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम पर वर्ल्ड कप में पांच बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड है.
काइल मैक्कालन- 2007 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के इस खिलाड़ी ने 23.30 की औसत से 10 विकेट झटके थे. 2007 वर्ल्ड कप में सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हुए मैक्कालन बल्ले से जीरो साबित हुए. वेस्टइंडीज में हुए वर्ल्ड कप में यह खिलाड़ी चार बार शून्य पर आउट हुए. तीन साल के इंटरनेशनल वनडे करियर में मैक्कालन कुल पांच बार डक पर आउट हुए जिनमें से चार बार 2007 वर्ल्ड कप में ऐसा हुआ.
कीथ अर्थटन- वेस्ट इंडीज के इस खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. 1996 वर्ल्ड कप में इस क्रिकेटर का बल्लेबाजी औसत 0.40 था जबकि गेंदबाजी औसत 106.00 था. अर्थटन ने कुल 13 पारियां खेली और चार बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे.
एबी डिविलियर्स- दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन तमाम शानदार रिकॉर्ड्स के बीच उनके नाम पर एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है. डिविलियर्स ने दो वर्ल्ड कप (2007, 2011) खेले हैं और इस दौरान 15 पारियों में वो चार बार डक पर आउट हुए हैं.
वर्ल्ड कप के 'डकटेल्स' की लिस्ट में डिविलियर्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2015 वर्ल्ड कप में भी खेलेंगे ऐसे में वो हरगिज नहीं चाहेंगे कि एक बार शून्य पर आउट होकर वो इस लिस्ट में ऊपर पहुंच जाएं.