पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू को घुटने में चोट लगने के कारण दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इस समय खतरे से बाहर हैं. सिद्धू की बीमारी की खबर पाते ही कई क्रिकेटर्स ने उनकी फास्ट रिकवरी के लिए प्रार्थना की.
पैर की नस में जम गया था खून
सिद्धू के पीए गौरव वासुदेव ने बताया कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी. चोट को गंभीरता से नहीं लेने के कारण पैर की नस में खून जमा हो गया था, जिससे हालत बिगड़ गई थी.
सिद्धू ने ट्वीट कर दी जानकारी
सिद्धू ने मंगलवार देर शाम को अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'डाउन बट नॉट आउट. डराने वाली बीमारी, लेकिन अब मैं खतरे से बाहर हूं.'
Down but Not Out! Life threatening disease (DVT) With God 's Grace will recover. Life is Fragile, handle with Prayer. pic.twitter.com/ifz6UG5bny
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) October 6, 2015
क्रिकेटरों ने की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
सिद्धू की बीमारी का पता चलते ही टीम इंडिया के सितारों ने उन्हें जल्दी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं दीं.
हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'शैरी पा तुस्सी शेर हो. पाजी ने बीमारी (डीटीवी) को पार्क से बाहर फेंक दिया. हमेशा की तरह... खटाक. लव यू पाजी.'
Sherry paaaa tusi sher Ho.paji step out and hit this DVT out of the park like always khaataaaak. Love u paji https://t.co/hiJTjnCmk6
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) October 6, 2015
युवराज सिंह ने किया ट्वीट
कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर सफल वापसी करने वाले ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्वीट किया. 'शैरी पा आप फिर से वापसी करोगे. आपको स्पीडी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं. भगवान आपकी रक्षा करें.'
sherry pa you will back on top soon wishing you a speed recovery God bless you @sherryontopp
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) October 7, 2015
वीवीएस लक्ष्मण ने भी किया ट्वीट
टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज रह चुके वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'शैरी को स्पीडी रिकवरी के लिए शुभकामनाएं'
wishing @sherryontopp speedy recovery.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 6, 2015