scorecardresearch
 

हरभजन की बेटी हिनाया के साथ युवराज ने पोस्ट की तस्वीर

युवराज ने फोटो डालकर लिखा है कि 'छोटी सी परी हिनाया! वह अपने चाचा को खूब पसंद करती है.'

Advertisement
X
हिनाया के साथ युवराज
हिनाया के साथ युवराज

Advertisement

क्रिकेटर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर हाल ही में क्रिकेटर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसके बाद यह फोटो खूब पसंद की जा रही है. युवराज ने फोटो डालकर लिखा है कि 'छोटी सी परी हिनाया! वह अपने चाचा को खूब पसंद करती है.'

Little angel 😇 hinaya! She likes her chacha @harbhajan3 @geetabasra

A photo posted by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

भारतीय क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा ने हाल ही में बेटी हिनाया हीर के साथ लोहड़ी भी मनाई थी और फोटोज़ शेयर की थी. हिनाया का जन्म पिछले वर्ष हुआ था.

गौरतलब है कि युवराज सिंह और हरभजन सिंह दोनों ही पंजाब से आते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में युवराज सिंह ने भी अभिनेत्री हेजल कीच से शादी की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement