स्टाइल से जीने के आदी और दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल के मैदान पर तो रोज नए-नए कारनामे करते ही रहते हैं. लेकिन रोनाल्डो का इस बार का कारनामा बिल्कुल अलग है, इसबार उन्होंने मैदान की जगह सड़क पर कमाल दिखाया है.
कोई नहीं पहचान पाया
और मजे की बात तो ये हैं कि सोशल मीडिया पर 14 करोड़ फॉलोवरों वालो रोनाल्डो को स्पेन की राजधानी मैड्रिड में रोनाल्डो को कोई नहीं पहचान पाया. और ये मुमकिन हुआ उनके मेकअप के चलते जिसने उन्हें लंबी दाढ़ी-मूंछ और बालों वाले मोटे बेघर आदमी जैसा बना दिया था. रोनाल्डो लगभग एक घंटे तक मैड्रिड की व्यस्त सड़क पर अकेले फुटबॉल खेलने के साथ ही लोगों को अपना साथ देने के लिए बुलाते रहे लेकिन एक-दो लोगों को छोड़कर किसी ने भी उन्हें भाव नहीं दिया.
बच्चे को दिया ऑटोग्राफ
हालांकि एक बच्चे ने रोनाल्डो के साथ फुटबॉल खेला और फिर रोनाल्डो ने उससे उसका नाम पूछते हुए गेंद पर ऑटोग्राफ दिया. और फिर अपना मेकअप उतारते हुए उन्होंने उस बच्चे को गले से लगाया रोनाल्डो के मेकअप उतारते ही लोग उनकी तरफ भागने लगे और लोगों में रोनाल्डो के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.
पहचानते ही पीछे पड़े लोग
चंद मिनटों पहले तक अकेले फुटबॉल खेल रहे रोनाल्डो बड़ी मुश्किल से इस भीड़ से बचकर निकल पाए. यूट्यूब पर वायरल इस वीडियो को बाद में रोनाल्डो ने अपने फेसबुक पेज पर भी डाला. इस वीडियो को यूट्यूब और फेसबुक मिलाकर अब तक चार करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
देखें रोनाल्डो का वायरल वीडियो