रियाल मैड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाली फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो पोर्न वेबसाइट 'पोर्नहब' पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले फुटबॉलर हैं.
पोर्न वेबसाइट पोर्नहब ने जारी की लिस्ट
ये दिलचस्प खुलासा उस वक्त हुआ जब इस वेबसाइट ने अपने यहां आने वाले विजिटरों द्वारा सबसे ज्यादा टाइप किए गए फुटबॉलरों के नाम का खुलासा किया. साइट द्वारा सबसे ज्यादा सर्च हुए 15 फुटबॉलरों के नामों की लिस्ट में रोनाल्डो टॉप किया गया.
रिटायर्ड फुटबॉलर बेकहम हैं नंबर दो
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अपने जमाने के सबसे ज्यादा स्टाइलिश फुटबॉलर रहे डेविड बेकहम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी और ब्राजीली फॉरवर्ड्स मेसी और नेमार इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. इसके अलावा मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान वायने रूनी इस लिस्ट में सातवें जबकि जर्मनी और आर्सेनल के धाकड़ मिडफील्डर मेसुत ओजिल इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं.
देखें पूरी लिस्ट
1- क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फॉरवर्ड (पुर्तगाल, रियाल मैड्रिड)
2- डेविड बेकहम, पूर्व फुटबॉलर, अटैकिंग मिडफील्डर (इंग्लैंड)
3- लियोनेल मेसी, फॉरवर्ड (अर्जेंटीना, बार्सिलोना)
4- नेमार, विंगर (ब्राजील, बार्सिलोना)
5- रॉबर्ट लेवंदोव्स्की, स्ट्राइकर (पोलैंड, बायर्न म्यूनिख)
6- एलेक्सिस सांचेज, फॉरवर्ड (चिली, आर्सेनल)
7- वायने रूनी, स्ट्राइकर (इंग्लैंड, मैनचेस्टर यूनाइटेड)
8- ईडेन हजार्ड, विंगर, मिडफील्डर (बेल्जियम, चेल्सी)
9- मेसुत ओजिल, मिडफील्डर (जर्मनी, आर्सेनल)
10- मारियो गोत्जे, मिडफील्डर (जर्मनी, बायर्न म्यूनिख)
11- गैरेथ बेल, विंगर (वेल्स, रियाल मैड्रिड)
12- ज्लाटन इब्राहिमोविक, स्ट्राइकर (स्वीडन, पेरिस सेंट जर्मेन)
13- करीम बेंजमा, स्ट्राइकर (फ्रांस, रियाल मैड्रिड)
14- डिएगो कोस्टा, स्ट्राइकर (स्पेन, चेल्सी)
15- जेम्स रोड्रिगेज, अटैकिंग मिडफील्डर (कोलंबिया, रियाल मैड्रिड)