महेंद्र सिंह धोनी ने लंबे बालों के साथ क्रिकेट में कदम रखा था. उनके इस हेयर स्टाइल ने खूब सुर्खियों बटोरी थीं. लंबे बालों के साथ ही धोनी ने भारतीय टीम में पदार्पण किया था. और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में विशाखापत्तनम में खेली गई उनकी बेहतरीन 148 रनों की पारी में भी लंबे बाल लहराते दिखे थे.
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और टीम को विश्व विजेता भी बनाया था. इस दौरान भी धोनी के लंबे बाल चर्चा में रहे थे.
समय के साथ धोनी ने अपनी हेयरस्टाइल में बदलाव किया और लंबे बालों को त्याग दिया, लेकिन अब चेन्नई सपुर किंग्स (CSK) ने धोनी के उन्हीं लंबे बालों की याद दिला दी.
Men in blue, in various shades of grey before all the #yellove started and this is nothing but GOLD! Circa 2005, Sri Lanka. 😍 #WhistlePodu #OnceUponAWhistle pic.twitter.com/k5uqC1EEhi
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 7, 2020
ये भी पढ़ें ... कैप्टन कूल बनकर भारत को दिलाया वर्ल्ड कप, धोनी बोले- मैं भी डरता हूं
धोनी की आईपीएल फ्रेंचाइजी ने धोनी की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उनके लंबे बालों की याद ताजा की. इस फोटो में धोनी के साथ हरभजन सिंह, सुरेश रैना, लक्ष्मीपति बालाजी और वेणुगोपाल राव भी दिख रहे हैं.
फ्रेंचाइजी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैन इन ब्लू, पीले रंग में एक साथ खेलना शुरू करने से पहले अलग रंग में. यह अनमोल है. 2005 में श्रीलंका का (भारत) दौरा,' इस श्रीलंका सीरीज में धोनी ने 115.33 की औसत से सबसे ज्यादा 346 रन बनाए थे. जिसमें नाबाद 183 (जयपुर में) रनों की पारी भी शामिल रही, जो उनके वनडे करियर का आज भी सर्वोच्च स्कोर है.