scorecardresearch
 

IPL-8: दिल्ली ने चेन्नई को 6 विकेट से पीटा, धोनी ने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग- 8 में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ छह विकेट की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम रन नहीं बना पाई.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग- 8 में मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ छह विकेट की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम रन नहीं बना पाई.

Advertisement

जहीर खान (9/2) और एल्बी मोर्कल (21/2) की धारदार गेंदबाजी से सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 119 रन पर रोकने के बाद डेयरडेविल्स ने सलामी बल्लेबाज अय्यर (नाबाद 70) के उम्दा अर्धशतक की मदद से 16 .4 ओवर में चार विकेट पर 120 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'हमारी शुरुआत बेहद खराब रही. पहले छह ओवर में हम 20 रन भी नहीं बना पाए और इसके बाद राह मुश्किल हो गई. हमने शुरुआत में जल्दी विकेट चटकाए. लेकिन कैच छोड़ दिया. हम हालांकि पर्याप्त रन नहीं बना पाए.' धोनी ने कहा कि उनकी टीम को मैच से पहले अभ्यास का मौका नहीं मिला . उन्होंने कहा, 'हम अभ्यास सत्र का आयोजन नहीं कर पाए. वे इससे पहले यहां खेले थे और उन्हें पता था कि किस लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी है.'

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement