scorecardresearch
 

Ruturaj Gaikwad Life Story: कौन हैं CSK टीम के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़? जिन्होंने IPL में संभाली महेंद्र सिंह धोनी की राजगद्दी

IPL 2024 सीजन के आगाज से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बड़ा बदलाव कर सभी को चौंका दिया है. यब बदलाव कप्तानी में हुआ है. धोनी की जगह 27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है. आइए जानते हैं कौन हैं स्टार ओपनर ऋतुराज और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सबकुछ...

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और उनकी पत्नी उत्कर्षा.
महेंद्र सिंह धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ और उनकी पत्नी उत्कर्षा.

Ruturaj Gaikwad Profile and Life Story: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर इससे एक दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बड़ा बदलाव कर सभी को चौंका दिया है. इस बार महेंद्र सिंह धोनी कप्तान नहीं होंगे. माही ने अपनी जगह 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को CSK टीम की कप्तानी सौंप दी है.

Advertisement

मगर इन सबके बीच फैन्स 27 साल के स्टार ओपनर ऋतुराज की पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक होंगे. बता दें कि यह स्टार प्लेयर शादीशुदा है. ऋतुराज ने पिछले सीजन में चेन्नई टीम को चैम्पियन बनाने के बाद ही शादी कर ली थी.

ऋतुराज ने अपनी मंगेतर और महिला क्रिकेटर उत्कर्षा पवार से शादी की है. वो 3 जून 2023 को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने ऋतुराज और उत्कर्षा की शादी महाबलेश्वर के रिजॉर्ट में हुई थी. ऋतुराज की पत्नी उत्कर्षा महाराष्ट्र के लिए खेलती हैं. वो दाएं हाथ की मिडियम पेसर हैं.

पिता DRDO अफसर और मां शिक्षिका

ऋतुराज का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. उनके पिता दशरथ गायकवाड़, रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के कर्मचारी थे. उनकी मां सविता गायकवाड़ नगर पालिका स्कूल में एक शिक्षिका हैं. उन्होंने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल से की.

Advertisement

इस स्टार क्रिकेट ने अपनी आगे की स्कूली शिक्षा पुणे के लक्ष्मी बाई नदगुडे स्कूल से प्राप्त की. ऋतुराज ने मराठवाड़ा मित्र मंडल के कॉलेज से आगे की पढ़ाई की. ऋतुराज का पैतृक गांव पुणे जिले के सासवड क्षेत्र में परगांव मेमाने है.

इस तरह घरेलू क्रिकेट में हुई शुरुआत

क्रिकेट करियर की शुरुआत ऋतुराज ने 6 अक्टूबर 2016 को रणजी ट्रॉफी से थी थी. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. उन्होंने 2 फरवरी 2017 को 2016-17 इंटर स्टेट टी20 टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए अपने टी20 करियर की शुरुआत की. ऋतुराज ने 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 25 फरवरी 2017 को महाराष्ट्र के लिए अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में 63.42 की औसत से 444 रन बनाए.

ऋतुराज ने जून 2019 में भारत-ए टीम के लिए खेलते हुए श्रीलंका-ए के खिलाफ नाबाद 187 रन बनाए. 2021 मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऋतुराज ने टीम महाराष्ट्र की कप्तानी की और 5 मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए. 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने चार शतक बनाए और विराट कोहली के टूर्नामेंट में अधिकतम शतक बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की.

IPL में चेन्नई टीम ने ऋतुराज को खरीदा

Advertisement

चेन्नई टीम के स्टार ओपनर ऋतुराज ने 28 जुलाई 2021 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टी20 मुकाबला खेला था. इस मैच में उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन बनाए. ऋतुराज को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने IPL 2019 की नीलामी में खरीदा था. मगर 2020 में उन्हें IPL में डेब्यू का मौका मिला. 

ऋतुराज ने 2021 IPL में सबसे ज्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती और उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋतुराज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

धोनी से आधी है नए कप्तान ऋतुराज की कीमत

बता दें कि ऋतुराज चेन्नई टीम के चौथे कप्तान हैं. इससे पहले धोनी के अलावा रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना कप्तानी कर चुके हैं. धोनी ने 212 मैचों में चेन्नई टीम की कप्तानी की है. जबकि जडेजा ने 8 और रैना ने 5 मैचों में कप्तानी की थी.

ऋतुराज ने आईपीएल में अब तक 52 मैच खेले हैं. ऋतुराज को एक सीजन के लिए चेन्नई फ्रेंचाइजी 6 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है. जबकि धोनी को 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. इस तरह आईपीएल में ऋतुराज की फीस धोनी से आधी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement